स्वच्छता रखना हमारा पहला कर्म : भाटी - OmExpress

मंडी में वितरित किए कचरा पात्र

ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। स्वच्छता के प्रति सबको जागरूक रहना होगा तथा किसी भी सूरत में सड़कों पर कचरा न फेंक कर उसे कचरा पात्र में ही डाला जाए। यह बात टाइगर यूनियन के अध्यक्ष युधिष्ठर सिंह भाटी ने चौतीना कुआ स्थित मंडी में सब्जी व फल विक्रेताओं के समक्ष कही।

भाटी ने बताया कि टाइगर यूनियन की ओर से गुरुवार को नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, टाइगर यूनियन के संयोजक पवन महनोत ने मंडी में कचरा पात्र वितरित किए। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि कचरा पात्र रखने से गंदगी नहीं फैलेगी तथा आवश्यकता पडऩे पर और कचरा पात्र भी रखवाए जाएंगे।