ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। आचार्य तुलसी रीजनल कैंसर चिकित्सा एवं अनुसन्धान केन्द्र के निदेशक रहे डॉ. धर्मपाल पूनिया के निधन पर आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान ने शोक प्रस्ताव पास कर परिजनों को भेजा है।
नैतिकता के शक्तिपीठ पर श्रद्धांजलि देते हुए अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने बताया कि इस कैंसर सेन्टर की स्थापना में डॉ. डी.पी. पूनिया का अभूतपूर्व योगदान रहा जिसको प्रतिष्ठान कभी भूल नहीं पायेगा।
महामंत्री जतनलाल दूगड़ ने कहा कि डॉ. पूनिया बहुत ही मिलनसार, हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे। मुनिश्री शान्तिकुमारजी ने डॉ. पूनिया को धर्मभिरू बताते हुए सेवाभावी चिकित्सक बताया। उन्होंने कहा कि डॉ. पूनिया संत समाज के प्रति श्रद्धा के भाव रखते थे। उन्होंने कहा कि उनके अधीक्षक एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य रहते हुए बहुत विकास के कार्य किए।
सहमंत्री जेठमल बोथरा ने कहा कि डॉ. पूनिया के अधीक्षक कार्यकाल में आचार्य तुलसी कैंसर सेन्टर का शुभारम्भ हुआ, वो विभाग के विभागाध्यक्ष भी रहे। इसके निर्माण, प्रगति व व्यवस्थाओं  में महत्वपूर्ण कार्य किया है, जो चिर स्मरणीय रहेगा। आचार्य तुलसी कैंसर सेन्टर के कण-कण में आपकी अनुभूति सदा होती रहेगी। उनकी आत्मा की शान्ति के लिए कामना की गई।