ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। शुक्रवार को भाजपा महिला मोर्चा बीकानेर शहर महामंत्री सुमन जैन के नेतृत्व में राजीव नगर में जरूरतमंद महिलाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए एक कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में सम्बोधित करते हुए हर सुमन जैन ने कहा कि जरुरतमंद को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले तथा जनता को उसके मूलभूत अधिकार अवश्य मिले। महिलाओं के स्वंय सहायता समूह बनाए गए औऱ आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड के साथ विकलांग व्यक्तियों, विधवाओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवश्यक प्रमाण पत्र बनवाए गए।
125 महिलाओं ने उठाया शिविर का लाभ
शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर नारायण चौपड़ा कार्यक्रम अध्यक्ष जिलाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने किया। शिविर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की प्रदेश प्रकल्प प्रमुख डॉ मीना आसोपा, जिलाउपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, रानीबाजार मण्डल अध्यक्ष अरुण जैन, पार्षद कृष्णा कँवर शेखावत, रानीबाजार मण्डल से मोर्चा अध्यक्ष प्रोमिला गौतम, महामंत्री शशि नैयर,, मोर्चा की जिलाउपाध्यक्ष मंजूलता रावत, अन्नपूर्णा स्वामी ने सक्रिय भूमिका निभाई। सुमन जैन ने बताया कि नगर निगम के मणिशंकर हर्ष व राकेश छींपा ने स्वयं सहायता समूह बनाने में पूर्ण सहयोग किया। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के देवेंद्र ने आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड आदि बनाने का काम किया। लालगढ़ मण्डल मंत्री रमेश सियोता एवम साजन तेजी ने शिविर की सारी व्यवस्था सम्भाली। करीब 125 महिलाओं ने शिविर का लाभ उठाया।