ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। गत जुलाई माह में सोनगिरि कुआ क्षेत्र की एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से पांच मकान धराशायी हो गए थे। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी की प्रेरणा से जनसहयोग द्वारा इन पांच मकानों का पुनर्निर्माण करवा दिया गया है और इनकी चाबियां आज दोपहर में चार बजे सौंप दी जाएगी। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के शेखर आचार्य ने बताया कि स्व. कमलेश कंवर कु. रविंद्र सिंह भाटी मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी, विधायक डॉ. गोपाल जोशी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका, उपमहापौर अशोक आचार्य तथा भाजपा नेता युधिष्ठर सिंह भाटी, एडीएम सिटी शैलेन्द्र देवड़ा, नगर विकास न्यास सचिव आर.के. जायसवाल द्वारा परिवारजनों को मकान की चाबी सौंपी जाएगी।

आचार्य ने बताया कि मकान में लाइट, पंखे, बर्तन तथा एक माह की खाद्य सामग्री भी दी जाएगी। भाजयुमो शहर जिला महामंत्री विक्की गहलोत ने बताया कि लगभग दो माह तक चले इस निर्माण कार्य में सुथार विश्वकर्मा समिति, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, टाइगर यूनियन, रोटरी क्लब मिडटाउन, यूआईटी कर्मचारी यूनियन, लोटस डेयरी, अभिषेक आचार्य, प्रखर परोपकार मिशन (आचार्य बेणीदास परिवार) का विशेष सहयोग रहा।