ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने एवं मातृत्व सेवाओं में सुदृढ़ीकरण हेतु सोमवार को जिला अस्पताल से लेकर ग्रामीण व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया। जिला अस्पताल में लायंस क्लब उड़ान की ओर से जांच के लिए आई गर्भवतियों व प्रसुताओं को नि:शुल्क घी का वितरण कर पौष्टिक आहार से स्वस्थ जच्चा-बच्चा का सन्देश दिया।
इस अवसर पर पीएमओ डॉ. बी.एल. हटीला, लायंस क्लब उड़ान की अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास, लायन सोनिया चंदाना, डॉ. अनीता सिंह, शकुंतला वर्मा व आशा पारेख उपस्थित रहे। डॉ. बीएल हटीला व डॉ. विजयलक्ष्मी व्यास ने 110 गर्भवतियों की प्रसव पूर्व जांचें कर सुरक्षित प्रसव हेतु सलाह दी। सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि पूरे जिले में गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों व स्त्रीरोग विशेषज्ञों की देखरेख में प्रसवपूर्व स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं दवाओं की नि:शुल्क सेवाएं उपलब्ध कराई गयी। जांच के दौरान हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उनके सुरक्षित प्रसव के प्रबंधन की कवायद की गई।
मातृ व शिशु मृत्युदर में कमी लाने विशेषकर एनीमिया की जांच कर एनेमिक महिलाओं को आवश्यकतानुसार आयरन की गोलियां, आयरन सुक्रोज इंजेक्शन व ब्लड ट्रांस?यूजन की सलाह दी गई।