ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। बीकानेर में वृंदावन होटल में भागीरथ नंदिनी संस्था की ओर से प्रेसवार्ता की गई जिसमें आगामी 07 जनवरी 2018 को गांधी चौक, गंगाशहर से गौहत्या के विरुद्ध महारैली निकाली जाएगी। रैली का आगाज गंगाशहर से होगा जो गोगागेट, रेलवे स्टेशन, सांखला फाटक, केईएम रोड होते हुए जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचेगी जहां से प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
भागीरथ नंदिनी के मिलन गहलोत ने बताया कि ज्ञापन में गौ हत्या पर पूर्ण प्रतिबन्ध पॉलिथीन पर सख्त रोक लगवाई जाए। बीकानेर प्रशासन को कई बार शहर में घूम रहे 20 हजार बेसहारा गौवंश के बारे में अवगत करवाया गया है। इन बेसहारा आवारा घूम रहे गौवंश के लिए गोचरभूमि में सही व्यवस्था करके वहां से अवैध खनन हटवा कर तथा हो रहे अतिक्रमण से मुक्त करवा कर गौवंश के रहने का स्थान दिया जाए। शहर के आसपास गंदा पानी फैला हुआ है जिसके कारण शहर में मलेरिया व डेंगू की बहुत बड़ी बीमारी फैल रही है।
हर घर में बुखार, मलेरिया डेंगू हो रहा है। इस जमा पड़े गंदे पानी को फिल्टर लगाकर गोचर भूमि में हरी घास लगाई जाए जिससे भूखे मर रहे गौवंश को जीवनदान मिल सके। मिलन गहलोत ने बताया कि इन सब मुद्दों पर अनेक बार जिला कलक्टर, महापौर, यूआईटी चैयरमेन को ज्ञापन दिया जा चुका है लेकिन स्थिति जस-की-तस है। कोई सुनवाई नहीं होने के कारण भागीरथ नंदिनी वार्ड-वार्ड घूम कर जनसम्पर्क करेगी तथा हर घर में गौ संरक्षण की महत्ता बताई जाएगी। पॉलीथीन प्रतिबन्ध के प्रति जागरूकता लाई जाएगी। प्रेसवार्ता में लक्ष्मी गुप्ता, मनु सेवग, हसन अली गौरी, महेश सिंह, भंवरलाल बडग़ुजर, मीनाक्षी सांखला सहित संस्था के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।