ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। श्री साधुमार्गी जैन संघ सूरत द्वारा नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका का सूरत में अभिनन्दन किया गया। आवास संयोजक मोतीलाल भूरा ने बताया कि जीवन परिवर्तन महोत्सव चातुर्मास 2017 का आयोजन सूरत में चल रहा है।
सहधर्मिणी ममता रांका का भी किया अभिनन्दन
भूरा ने बताया कि चातुर्मास कमेटी द्वारा जैन समाज के गौरव महावीर रांका तथा वीर माता चन्दा गुलगुलिया ने सहधर्मिणी ममता रांका का अभिनन्दन किया। संघ के मोतीलाल भूरा ने रांका को भोजनशाला, आवास व्यवस्था आदि का अवलोकन करवाया तथा आगामी कार्ययोजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। न्यास अध्यक्ष रांका ने आचार्यश्री रामलालजी म.सा. के दर्शन करके आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर श्री जैन साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष सोमप्रकाश नाहटा, चातुर्मास संयोजक- इन्द्रचन्द बैद, प्रदीप गोलछा, सुरेश छलाणी, प्रमोद गोलछा, विजय सांड, विकास सुराना, पुल्कित गुलगुलिया, नवरतन सेठिया, राजकुमार भूरा तथा विशाल जोशी सहित समाज के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।