ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर में शुक्रवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिगसर मास में होने वाले आयोजन के तहत ठाकुर जी की थाली व 11 क्विंटल पंचामृत का भोग लगाया गया। पुजारी शंकर सेवग के सानिध्य में भगवान लक्ष्मीनाथ जी की बाल भोग के समय में स्तुति की गई और भोग लगाया गया।
बाल भोग के समय भजन माक्खन मिश्री घर में राखो आसी रे गोपाल….., मोहन लाडूलो रे….. सहित अनेक भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। तत्पश्चात् दूध, दही, केशर, शहद, बादाम, पिस्ता, घी व मक्खन से मिश्रित पंचामृत व मक्खन मिश्री को हजारों श्रद्धालुओं के वितरित किया गया। इस अवसर पर लोटस डेयरी के अशोक मोदी, हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संयोजक जेठानन्द व्यास, श्रीनारायण आचार्य, चांद भा श्रीमाली, विजयकुमार पित्ती, अरूण मोदी, किशन भादाणी, रासबिहारी जोशी, नटवर ओझा, मनोज पारीक, राहुल श्रीमाली, इन्द्रचन्द व्यास सहित अनेक श्रद्धालुओं ने प्रसाद वितरण में सहयोग किया।