13oct 2017 navni
ओम एक्सप्रेस न्यूज.बीकानेर। बीकानेर के लाडले अन्तराष्ट्रीय योग गुरु नवीन मेघवाल का आज लन्दन से बीकानेर पहँुचने पर भावभीना स्वागत व अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर शिवमठ, शिवबाड़ी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में योग गुरु नवीन ने कहा कि भीतर की आध्यात्मिक ऊर्जा के द्वारा तनाव को दूर किया जा सकता है। आज का विद्यार्थी व युवा वर्ग प्रतिभा से सम्पन्न होते हुए भी तनावयुक्त जीवन जी रहा है। ऐसे में नियमित योगा अभ्यास से तनाव पर विजय प्राप्त की जा सकती है। योग गुरु ने कहा कि मानव मात्र का कल्याण करने वाली गीता में भी कहा गया है कि दु:ख के संयोग से वियोग का नाम योग है। योग केवल शरीर को ही स्वस्थ नहीं रखता बल्कि मन को शान्त व प्रसन्न, बुद्धि को प्रखर तथा आत्मा को अखण्ड रखने में भी सहायक होता है।
योग गुरु के साथ आये उनके प्रतिनिधि श्री पुनीत शर्मा कहा कि अमेरिका की पेन मेनेजमेंट संस्था द्वारा 5-6 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम में बीकानेर योग गुरु श्री नवीन मेघवाल को मुख्य वक्ता के रुप में आमंत्रित किया गया था उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में योग गुरु श्री नवीन दुनिया के विभिन्न देशों से आये डाक्टर एवं एक्सपर्टस् के सामने ”इमीडियेट इफेक्ट ऑफ एनर्जी अलाईमेंट एण्ड मंत्र ऑन स्ट्रेस रिलेटेड पेन इन ऐडलेसेंटस्’ विषय पर अपना शोध प्रस्तुत किया। योग गुरु इससे पूर्व भी जून में योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम नवीन द हिलर में विद्यार्थियों को स्ट्रेस नियंत्रण करने की कला सीखा चुके है।

इससे पूर्व कार्यक्रम के शुभारंभ में योग गुरु श्री नवीन ने स्वामी राजेश्वरगिरिजी का माल्यार्पण कर उनसे आर्शीवाद लिया। योग गुरू श्री नवीन का श्री रुपसिंह भाटी, श्री पुष्करराज शर्मा, पार्षद श्री विनोद धवल, श्री जे.पी. व्यास श्री एम. एल. हर्ष द्वारा माल्यार्पण, श्री राजकुमार कौशिक द्वारा शॉल, श्री हरिश चन्द्र शर्मा द्वारा प्रतीक चिन्ह, श्री रमेश जोशी द्वारा श्रीफल भेंट, श्री रमेश आचार्य द्वारा पूज्य संवित् सोमगिरिजी द्वारा रचित साहित्य तथा प्रन्यास के सचिव श्री विनोद शर्मा द्वारा पूज्यश्री की तरफ से रूद्राक्ष की माला भेंट की गई। इस कार्यक्रम में प्रन्यास के पूर्व न्यासी श्री एम.के.गुप्ता, श्री सुभाष मित्तल, श्री आर. सी. शर्मा, श्री हरिनारायण खत्रीर, समाज शास्त्री एवं पर्यावरणविद् श्री श्यामसुन्दर ज्याणी, श्री जोगेन्द्र, श्री तेजाराम, श्री अशोक कुवेरा, श्री के.सी. गंगल, श्रीमती मंजू गंगल, श्री रवि आचार्य, श्री नेमीचन्द एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अपने उद्बोधन के बाद योग गुरु श्री नवीन ने विभिन्न योग क्रियाओं के द्वारा तनाव प्रबंधन एवं मन प्रबंधन करने की कला भी उपस्थित जन समूह की सिखाई। कार्यक्रम के अन्त में योग गुरु श्री नवीन ने संवित् शुटिंग संस्थान एवं संवित् धनुर्वेद संस्थान के युवाओं की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। कार्यक्रम का संचालन श्री विनोद शर्मा द्वारा किया गया ।