ओम एक्सप्रेस न्यूज बीकानेर। गोकुल सर्किल स्थित सूरदासानी बगेची में चल रहे पंच दिवसीय भैरवाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन भगवान कोडमदेसर भैंरू जी के फलों से भव्य श्रृंगार किया गया व शाम को भोग व महाआरती की गई। आरती के पश्चात् भजन गायक बृजरतन पुरोहित, गायिका किरन व्यास ने भैंरू जी के भजनों से मंदिर का माहौल भक्तिमय हो गया । आयोजक पंडित अमित पुरोहित ने बताया कि पंच दिवसीय महोत्सव प्रथम दिन गणेष पूजन के साथ शुरू हुआ।
इसी दिन भैंरू जी के हरियाली का श्रृंगार किया गया । कार्यकर्ता अजय पुरोहित ने बताया कि विद्वान ब्राह्मणों द्वारा नित्य भैंरू जी के पाठ किए जा रहे हैं । कार्यक्रम के संयोजके पं. पंकज व्यास ने बताया कि कार्यक्रम के तीसरे दिन दिपमाला का आयोजन होगा जिसमें सभी भक्त दीपदान के लिए आमंत्रित हैं । तथा यह कार्यक्रम भैरवाष्टमी के दिन तक जारी रहेगी । इस कार्यक्रम में राजकुमार पुरोहित, पं. प्रहलाद व्यास, पं. गोपाल ओझा, पं. आषीष व्यास सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग ने दर्षन लाभ लिया ।