Junaid Sehrai

OmExpress News / Srinagar / श्रीनगर के नवाकदल इलाके में मुठभेड़ में 2 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इनमें आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन का टॉप कमांडर जुनैद अशरफ खान भी मारा गया। मंगलवार तड़के आतंकवादियों के साथ गोलीबारी शुरू होने के बाद जम्मू-कश्मीर के दो पुलिसकर्मी और सीआरपीएफ के एक जवान घायल हो गए हैं। जुनैद, हुर्रियत चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का बेटा था। (Hizbul Commander Junaid)Dr LC Baid Children Hospital

आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में एक टिप मिलने के बाद आधी रात से मुठभेड़ शुरू हो गई थी। खुफिया इनपुट के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और कनामजार में उनके ठिकाने पर फोकस किया। इसके बाद आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। आईजी कश्मीर विजय कुमार ने 3 बजे के करीब शुरू हुई मुठभेड़ की पुष्टि की। पुलिस की तरफ से आतंकवादियों के ढेर होने की पुष्टि की गई।

हुर्रियत चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का बेटा था

जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी ने बताया, ‘नवाकदल एनकाउंटर में श्रीनगर का जुनैद अशरफ खान और पुलवामा का तारिक अहमद शेख दोनों मारे गए। जुनैद, हुर्रियत चेयरमैन मोहम्मद अशरफ खान का बेटा था। वह हिज्बुल का कमांडर था, जिसकी लंबे समय से तलाश थी।’ श्रीनगर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच यह झड़प लगभग दो वर्षों के बाद हो रही है। मुठभेड़ जारी रहने के कारण बीएसएनएल को छोड़कर अन्य मोबाइल इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग को बंद कर दिया गया है।

Syhthesis North India

इससे पहले 17 मई को डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में एक जवान शहीद हो गया था। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी भी ढेर हुआ था। हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू को भी सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया था। 28 अप्रैल को शोपियां जिले के जैनपोरा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे।