OmExpress News / Pulwama / जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने अवंतिपोरा में हिजबुला मुजाहिद्दीन के टॉप कमांडर रियाज नाइकू को मार दिया है। नाइकू को रात में ही सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। घाटी में मंगलवार रात से ही तीन अलग-अलग जगहों पर एंटी-टेरर ऑपरेशंस जारी हैं। (Riyaz Naikoo Killed)
घाटी में फिलहाल इंटरनेट बंद कर दिया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। नाइकू हर बार सेना को चकमा देकर फरार हो जाता था। मगर इस बार वह भागने में कामयाब नहीं हो सका।
साल 2010 से ही सक्रिय था नाइकू
रियाज नाइकू साल 2010 से ही कश्मीर घाटी में सक्रिय था। 35 साल का नाइकू हिजबुल का सबसे ज्यादा उम्र का कमांडर था। साल 2016 में बुरहान वानी की मौत के बाद से ही वह सक्रिय था और। पुलवामा के अवंतिपोरा में हुए एनकाउंटर में नाइकू के अलावा कुछ और आतंकियों को घेरा गया था जिसमें जैश के आतंकी भी थे।
#RiyazNaikoo’s destiny was decided the moment he picked up the gun & adopted the path of violence & terror. His death must not be used as an excuse by some to put more people in harms way by provoking violence & protests.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 6, 2020
नाइकू का ढेर होना सेना और सुरक्षाबलों के बड़ी कामयाबी है। वह घाटी में हिजबुल का सबसे ज्यादा उम्र का कमांडर था जिसकी तलाश पिछले ढाई साल से सुरक्षाबलों को थी। नाइकू एक मोस्ट वॉन्टेड आतंकी है जिसे जिंदा या मुर्दा पकड़ने पर 12 लाख रुपए का इनाम दिए जाने की घोषणा की गई थी।
देर रात घेरा गया नाइकू
जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस बात की पुष्टि देर रात की थी कि टॉप टेररिस्ट कमांडर को पुलवामा एनकाउंटर में घेर लिया गया है। इंडियन आर्मी की तरफ से बताया गया है कि जो एक और एनकाउंटर खीरयू में चल रहा है उसमें एक आतंकी को ढेर किया गया है। कुछ और आतंकी यहां पर छिपे हुए हैं। एक आतंकी को अवंतिपोरा के सरसैल में ढेर किया गया है।
दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। मंगलवार को सेना को विशेष इंटेलीजेंस मिली थी जिसमें आतंकियों के छिपे होने की बात कही गई थी। इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की तरफ से एक ज्वॉइन्ट ऑपरेशन लॉन्च किया गया था।