गृह मंत्राी ने श्रीडूंगरगढ़ और लूणकरणसर पुलिस उप अधीक्षक तथा कालू थाना भवन का किया लोकार्पण
बीकानेर । गृह मंत्राी गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि राज्य में पिछले डेढ वर्ष में अपराधों में कमी आई है। वर्ष 2015 में अपराधों में पांच प्रतिशत तथा इस वर्ष मई तक 6.3 प्रतिशत कमी दर्ज की गई है।
कटारिया शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ और लूनकरनसर में 43-43 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय भवन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा पुलिस थानों के आधुनिकीकरण की योजना को स्वीकार कर लिया गया है। अब पुलिस थानों में अधिक से अधिक सुविधाएं और साधन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में पुलिसकर्मियों की डीपीसी करते हुए उन्हें पदौन्नति का लाभ दिया गया है। उन्होंने ‘अपराधी को दंड, निर्दोष को न्याय’ के सिद्धांत पर कार्य करने की सीख दी तथा कहा कि राज्य के पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे हैं, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं।
श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई ने थाने में कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल तथा उपनिरीक्षक के क्वार्टर बनाने की आवश्यकता जताई। पुलिस महानिरीक्षक गिर्राज मीणा ने आभार जताया। उन्होंने कार्यालय रीडर, स्टाफ, कम्प्यूटर कक्ष आदि का अवलोकन किया। इस अवसर पर सांसद अर्जुनराम मेघवाल, महापौर नारायण चौपड़ा, श्रीडूंगरगढ़ प्रधान रामलाल, उपप्रधान रामगोपाल सुथार, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, जिला कलक्टर वेदप्रकाश, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर, उपखण्ड अधिकारी मुरारीलाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कालू थाना भवन का किया लोकार्पण
गृह मंत्राी गुलाब चंद कटारिया ने शुक्रवार को लूणकरणसर के कालू में 4 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित थाना भवन और 15 क्वाटर्््स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वे प्रदेश के सभी जिलों में जाकर प्रदेश के सभी 861 थानों की रिपोर्ट ले चुके हैं तथा दूसरे चरण में 20 जिलों की स्थिति की समीक्षा संबंधित जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ की है। राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक थाने में अत्याधुनिक सुविधाएं हों तथा आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य की जनता की सुरक्षा करना पुलिस का प्रथम दायित्व है, इस दायित्व का निर्वहन करने के लिए पुलिसकर्मियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।
सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने कालू में पेयजल की समस्या के स्थाई समाधान के लिए 9 करोड़ 30 लाख रूपये स्वीकृत करने पर राज्य सरकार का आभार जताया। लूणकरणसर विधायक मानिक चंद सुराणा ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के दूसरे चरण में लूणकरणसर और समूचे जिले के अधिक से अधिक गांवों को जोड़ने की बात कही। पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने अतिथियों का स्वागत किया।
इससे पहले गृह मंत्राी ने थाना भवन का उद्घाटन किया तथा मालखाना, कम्प्यूटर कक्ष, थानाधिकारी कक्ष, स्टोर, गार्ड रूम और ड्यूटी ऑफिसर कक्ष आदि का अवलोकन किया। इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, सुमित गोदारा, बिहारी लाल बिश्नोई, अरविंद किशोर आचार्य, प्रदीप उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद थे।
किसानों के लिए सौगात है-‘प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना’
गृह मंत्राी गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना, पूरे देश के किसानों के लिए केन्द्र सरकार की ओर से एक सौगात है।
कटारिया शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ के गुंसाईसर बड़ा में स्वर्गीय गोरादेवी-स्वर्गीय जोधाराम सारस्वत की स्मृति में नवनिर्मित ‘मनोज भवन’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जब तक किसान समृद्ध नहीं होता, तब तक देश समृद्ध नहीं हो सकता। इसी कारण, किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा ऐतिहासिक योजना लागू की गई है। उन्होंने कहा कि अब तक 50 प्रतिशत से नीचे फसल के खराबे पर किसानों को कोई राहत नहीं मिलती थी, लेकिन अब राज्य सरकार के आग्रह पर केन्द्र सरकार द्वारा 33 प्रतिशत से अधिक खराबे को भी आपदा राहत की श्रेणी में ले लिया है।
गृह मंत्राी ने कहा कि विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मिलने वाली सहायता राशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए भामाशाह योजना शुरू की गई है। इसके तहत अब तक बड़ी संख्या में खाते खोल दिए गए हैं तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रावृति, मनरेगा मानदेय, आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की राशि सीधे लाभार्थियों को मिलने लगी है। इससे ग्रामीण क्षेत्रा के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि रबी के दौरान हुए खराबे के बाद राज्य सरकार द्वारा 29 लाख किसानों को 2 हजार 485 करोड़ रूपये का भुगतान ऑनलाइन किया गया है। उन्होंने गोरादेवी-जोधाराम सारस्वत की स्मृति में भवन बनवाने को अनुकरणीय पहल बताया। उन्होंने कहा कि गांव में भवन बनने से गांववासियों को सुविधा मिलेगी।
संसदीय सचिव डॉ. विश्वनाथ मेघवाल ने कहा कि आधारभूत सुविधाओं के विकास में जनसहभागिता की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। परिजनों की स्मृति में भवन बनाना पुण्य का कार्य है, इससे समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा। सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि परहित से बड़ा कोई पुण्य नहीं है तथा परपीड़ा को समझना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने गुसांईसर बड़ा में गौशाला विकास के लिए दस लाख रूपये की राशि सांसद निधि से देने की घोषणा की। श्रीडूंगरगढ़ विधायक किसनाराम नाई ने कहा कि सारस्वत परिवार द्वारा दिया गया योगदान, सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। ताराचंद सारस्वत ने कहा कि गांव में कोई भवन नहीं होने से ग्रामीणों को शादी-विवाह में परेशानी का सामना करना पड़ता था, इसे ध्यान रखते हुए यह निर्माण कार्य करवाया गया है। रेवतराम सारस्वत ने आभार जताया।
गृह मंत्राी को दिया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’
इससे पहले शुक्रवार प्रातः गृह मंत्राी को सर्किट हाउस में ‘गॉर्ड ऑफ आनर’ दिया गया। इस अवसर पर महानिरीक्षक पुलिस गिर्राज मीणा, जिला कलक्टर वेदप्रकाश तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर ने गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर नारायण चौपड़ा तथा डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।
बीकानेर की ऐतिहासिक धरा पर आयोजन एक अविस्मरणीय अवसर : कटारिया
हरियाणा और पंजाब के राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि देश के 125 करोड़ लोग एक साथ मिलकर आगे चलेंगे, तभी देश का सर्वांगीण विकास होगा व पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनेगी।
श्री सोलंकी शुक्रवार को श्री सुन्दर सिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट ,उदयपुर द्वारा रिद्धि-सिद्धि भवन में स्वर्गीय सुन्दर सिंह भण्डारी व श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित व्याख्यान माला एवं विशिष्टजन सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई भी राष्ट्र इस बात से महान्् बनता है कि वहां के लोग राष्ट्र के प्रति कितने समर्पित हैं। व्यक्ति को स्वयं पर और देश के प्रति स्वाभिमान होना चाहिए। सभी लोग राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दें। राज्यपाल ने कहा कि सम्मानित हुए विशिष्टजनों ने देश के प्रति जीवन समर्पित किया है। 21 वीं सदी में पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी का सम्पूर्ण विश्व में सम्मान हो रहा है। उन्होंने राज्यपाल कोष से श्री सुन्दर सिंह भण्डारी चेरिटेबल ट्रस्ट ,उदयपुर को 10 लाख रूपये देने की घोषणा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गृह मंत्राी गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि बीकानेर की ऐतिहासिक धरा पर यह आयोजन एक अविस्मरणीय अवसर है। उन्होंने स्वर्गीय मुखर्जी व भण्डारी का परिचय देते हुए उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला और कहा कि व्यक्ति पद से नहीं,समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पण से बड़ा होता है। स्वर्गीय भण्डारी सादगी की प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष स्वास्थ्य,शिक्षा आदि के संबंध में चार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकारों के कार्यों की जानकारी दी।
मुख्य वक्ता के रूप में ’राष्ट्र धर्म एवं कर्तव्य’विषय पर बोलते हुए धर्मनारायण शर्मा ने कहा कि राष्ट्र के मुख्य तत्व भूमि,जल व संस्कृति होते हैं, इनके प्रति श्रद्धा रखकर आमजन राष्ट्र उत्थान का कार्य करें। पुराणों में धरती को मां कहा गया है। संस्कृति का निर्माण संस्कारों से होता है। हम अपने विकारों को दूर करें और सच्चे नागरिक बनकर राष्ट्र के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि देश को ज्ञान-विज्ञान सम्पन्न व शक्तिशाली राष्ट्र बनाने के लिए ईमानदारी को अपना सिद्धान्त बनाना होगा। अगर भारत में सतयुग लाना है, तो कर्मशील बनना होगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय को अपनी संपदा,बुद्धि व ज्ञान देश के प्रति समर्पित करने का भाव रखना होगा। राष्ट्र धर्म का धारण कर अपने कर्तव्यों का पालन करें।
सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय भण्डारी ने देश के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। स्वागत भाषण देते हुए डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक अवसर बताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित व मनीष आचार्य ने किया। गौरव व ज्येष्ठानन्द ने गीत प्रस्तुत किया।
इनका हुआ सम्मान-इस अवसर पर 19 विशिष्टजनों का साफा,शॉल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह और अभिनन्दन पत्रा भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मानित होने वालों में धर्म नारायण शर्मा, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुन्दर लाल, विधायक किसनाराम नाई (श्रीडूंगरगढ़),परमेश्वरी दत्त शर्मा (जयपुर), दुर्गाप्रसाद अग्रवाल (अजमेर),छगनराज सालेचा (जोधपुर),घेवरचंद जोशी (बीकानेर),कैलाश भसीन (श्रीगंगानगर), दामोदर दास मोदी (जयपुर), जानकीनारायण श्रीमाली (बीकानेर),पूर्व विधायक अमृत परमार (बाली),नारायण प्रसाद टाक (डीडवाना), संतोष चंद्र सुराणा (अजमेर), प्यारेमोहन शर्मा (जयपुर),संतोष पाण्डेय (जयपुर),पूर्व उप महापौर घनश्याम शर्मा (जयपुर),पूर्व विधायक गुल मोहम्मद (जयपुर), बनवारी लाल शर्मा (चूरू) व श्रीमती उमा लोढ़ा (जोधपुर) शामिल हैं।
इस अवसर पर संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, विधायक डॉ.गोपाल जोशी, महापौर नारायण चोपड़ा,मोहन सुराणा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।
हरियाणा व पंजाब के राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी के शुक्रवार को नाल हवाई अड्डे पर पहुंचने पर गृह मंत्राी गुलाब चंद कटारिया,संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल व सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने उनकी अगवानी की।
इस अवसर पर महापौर नारायण चोपड़ा,पुलिस महानिरीक्षक डॉ.गिर्राज मीना,जिला कलक्टर वेदप्रकाश ,पुलिस अधीक्षक डॉ.अमनदीप सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
हुआ स्वागत-सर्किट हाउस पहुंचने पर राज्यपाल का विभिन्न संस्थाओं द्वारा स्वागत किया गया। सर्किट हाउस में राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुन्दरलाल, विधायक डॉ.गोपाल जोशी,पूर्व प्रधान सहीराम विश्नोई, विजय आचार्य,बिहारी लाल बिश्नोई,अशोक भाटी,युघिष्ठिर भाटी,महावीर रांका, पार्षद भगवतीप्रसाद गौड़, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य, राजस्थान अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुरजाराम नायक ,रमजान अब्बासी सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
विपक्ष ने कालेझंडे दिखाकर दर्ज कराया विरोध
गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के बीकानेर आगमन पर रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस कार्यकर्ताअेां ने उनके पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के बारे में दिये गए विवादित बयानबाजी के विरोध में कालेझंडे दिखाकर विरोध दर्ज कराया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शहर यशपाल गहलोत व देहात जिलाध्यक्ष महेंद्र गहलोत ने सयुंक्त रुप से कहा कि गृहमंत्री ने पूर्व में चुरु में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बारे में गलत शब्दों मे टिप्पणी में की, जिसके विरोध में आज स्टेशन पर काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने जमकर कटारिया मुर्दाबाद गृहमंत्री इस्तिफा दो होम मिनिस्टर वापस जाओ के नारे लगाते हुए काले झंडे दिखाए।
वंही गृह मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान पर कहा जब गहलोत को ये अधिकार हो कि वे मुझे बर्खास्त कर सकें तब कर देवें। तब तक मैं पद पर हूँ। गौरतलब है कि गहलोत ने पूर्व प्रधानमन्त्री पर टिप्पणी के बाद कहा था कि कटारिया को पद पर रहने का अधिकार नही। वही कटारिया से जब पुछा गया कि आखिर क्यों आनंदपाल पुलिस के पहुँचने से ठीक पहले भाग निकलता है तो कटारिया ने कहा कि सफलता असफलता के बीच बाल भर की दूरी होती है। आनंदपाल समर्पण कर दे तो बेहतर है अन्यथा पुलिस तो अपना काम करेगी ही।
उन्होने कहा कि आनंदपाल पुलिस के डर से ही समर्पण की बात कर रहा रहा है। साथ ही साथ कटारिया ने कहा कि ट्रांसफर पोस्टिंग प्रक्रिया में 100 फीसदी पारदर्शिता के प्रयास किए जा रहे हैं। 28 दागी पुलिस कर्मियों को बाहर किया जा चुका है और 100 से अधिक पर नजर हैं।