आचार्य तुलसी कैंसर सेंटर में आईसीयू कक्ष का लोकार्पण

मरीजों के साथ नरमी बरतें, जगाएं आत्मविश्वास : शिवरत्न अग्रवाल

बीकानेर। बीमारी को गंभीर न बनाएं, मरीज में आत्मविश्वास जगाएं। ढाढस बंधाकर मरीज को बीमारी पर विजय पाने के लिए प्रेरित करें। यह बात सोमवार सुबह आचार्य तुलसी क्षेत्रीय कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान में आचार्य श्री तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान द्वारा नवनिर्मित आचार्य विजयवल्लभ एवं अनेकान्तविजय गहन चिकित्सा कक्ष के लोकार्पण समारोह में व्यवसायी व समाजसेवी शिवरत्न अग्रवाल ‘फन्ना बाबू’ ने कही। अग्रवाल ने कहा कि चिकित्सक भगवान का रूप होते हैं, मरीज से सख्ती से पेश नहीं आए बल्कि उन्हें जल्द स्वस्थ होंगे ऐसा विश्वास दिलाएं। यह स्थान ऐसा है जहां इंसान को इंसान बचाता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में कभी भी, किसी भी तरह की कमी आने पर वे हमेशा आगे रहेंगे। मनोज छाजेड़ ने मंगलाचरण से शुरुआत करते हुए उपस्थितजनों को नवकार मंत्र का पाठ करवाया।
नगर विकास न्यास अध्यक्ष महावीर रांका ने कहा कि ऐसे सेवाकार्यों से ही राजेन्द्र कोचर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। न्यास अध्यक्ष रांका ने कहा कि आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर ने पूरे भारत में अपनी पहचान बनाई है। सस्ते और सुविधायुक्त इलाज से मरीजों को राहत मिल रही है।
आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष जैन लूणकरण छाजेड़ ने कहा कि आचार्य महाप्रज्ञ की प्रेरणा व आचार्य तुलसी के आशीर्वाद से इस चिकित्सालय ने आज अपना नाम पूरे विश्व में विख्यात किया है। मरीजों में आस्था है आचार्य तुलसी के प्रति और विश्वास है उनके नाम पर बने इस चिकित्सालय पर जिसके परिणामस्वरूप देश के विभिन्न स्थानों से यहां मरीज चिकित्सा के लिए आते हैं। आचार्य तुलसी ने कभी धर्म को साम्प्रदायिकता का रूप नहीं दिया। उन्होंने अध्यात्म और लोक कल्याण के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है।
वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर.पी. अग्रवाल ने कहा कि बीकानेर के भामाशाहों का अनुकरणीय योगदान ही है कि राजस्थान ही नहीं बल्कि पूरे भारत में विख्यात सबसे सस्ता और सुविधाजनक कैंसर चिकित्सालय बीकानेर की देन है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आचार्य तुलसी शान्ति प्रतिष्ठान के तत्वावधान में सूरजमल गणेश बोथरा परिवार ने चिकित्सालय में नितान्त आवश्यक आईसीयू की मांग पूरी कर मरीजों को राहत दिलाई है। शीघ्र ही केन्द्र सरकार के सहयोग से करीब 38 करोड़ की लागत से बोन मैरो विभाग भी प्रारंभ होगा।
महापौर नारायण चौपड़ा ने कहा कि दान-पुण्य व भामाशाहों में राजेन्द्र प्रसाद कोचर व बोथरा परिवार का नाम अग्रणीय रहा है। परोपकार की भावना इन्हें घूंटी में ही मिली थी। महापौर चौपड़ा ने कहा कि चिकित्सालय में व्यवस्थाएं और भी बढ़े ताकि मरीजों को लाभ मिल सके।
पीबीएम अधीक्षक डॉ. पी.के. बैरवाल ने शीघ्र ही पैरामेडिकल स्टाफ, अटेंडेंट, गार्ड आदि व्यवस्थाओं को पूरा करने की बात कही। डॉ. पिंटू नाहटा ने कहा कि राजस्थान में प्रथम कैंसर आईसीयू सेंटर स्थापित कर वास्तव में मरीजों के प्रति सेवा की मिसाल पेश की है। इस अवसर पर डॉ. धनपत कोचर, डॉ. एच.एस. कुमार तथा डॉ. एम.आर. बरडिया ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. पी.सी. तातेड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा चिकित्सा संयोजक जेठमल बोथरा ने आगन्तुकों का आभार जताया।
फ्लड लाइट व लिफ्ट की हुई घोषणा
आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च सेंटर द्वारा रात्रि में अंधेरा रहने व प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था न होने की बात कही गई तो महावीर रांका ने तुरन्त सूरजदेवी रामलाल रांका ट्रस्ट द्वारा फ्लड लाइट लगवाने की घोषणा कर दी। इसी के साथ सीढि़यों पर चढ़ने में कठिनाई की बात सामने आई तो शिवरतन अग्रवाल ‘फन्ना बाबू’ ने लिफ्ट लगवाने की घोषणा कर दी। इस पर उपस्थितजनों ने इनका आभार व्यक्त किया।

3. राजस्थानी पुस्तक अधजागी रातां: अघसूता दिन का लोकार्पण रविवार को | OmExpress बीकानेर । जाने-माने मीडियाकर्मी एवं विविध भारती के पूर्व चैनल हैड महेन्द्र मोदी की राजस्थानी पुस्तक अधजागी रातां: अघसूता दिन का लोकार्पण रविवार को होगा।
मुक्ति संस्था एवं स्वामी कृष्णानंद फाऊंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार, 25 जून को सांय 5:30 बजे स्थानीय ढोला मारू टूरिस्ट होटल में महेन्द्र मोदी की पुस्तक का लोकार्पण होगा।
मुक्ति संस्था के सचिव, कवि-कथाकार राजेन्द्र जोशी ने बताया कि सूर्य प्रकाशन मंदिर से प्रकाशित अधजागी रातां: अधसूता दिन के लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि प्रतिष्ठित पत्रकार, जे.एन.यू एवं रजा फाउंडेशन के विजिटिंग प्रोफेसर-फैलो श्री ओम थानवी होंगे तथा लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ लोककला मर्मज्ञ, विचारक एवं समालोचक डॉ. श्रीलाल मोहता करेंगे।
स्वामी कृष्णानंद फाउंडेशन के अध्यक्ष हिंगलाज दान रतनू ने बताया कि लोकार्पण समारोह के विशिष्ट अतिथि कवि-आलोचक डॉ. मंगत बादल एवं वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री बुलाकी शर्मा होगें तथा पुस्तक पर पत्रवाचन कवि-आलोचक डॉ. नीरज दइया करेंगे।

4. मीटर रीडरों की लापरवाही से आ रहे है लाखों के बिल | OmExpress
बीकानेर | जिला उधोग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया एवं किशन बोथरा ने बिजली विभाग की प्राइवेट कम्पनी BIKANER ELECTRICITY SUPPLY LIMITED के राजस्थान के चीफ अमरनाथ एवं अधीक्षण अभियंता भूपेन्द्र भारद्वाज से चर्चा कर कम्पनी के मीटर रीडिंग कार्मिकों द्वारा आनन-फानन में ली गयी मीटर रीडिंग से अवगत करवाते हुए बताया कि रानीबाजार ओधोगिक क्षेत्र में कम्पनी द्वारा नवनियुक्त मीटर रीडरों द्वारा रीडिंग लेने में लापरवाही बरती गयी है जिससे क्षेत्र में प्राप्त बिजली के बिल में भुगतान राशि 50 लाख तक की बताई गयी है जबकि पूर्व में इनके बिल 15 से 20 हजार तक आते रहे हैं | वहीं दूसरी और रानीबाजार स्थित अपनाघर आश्रम में जो कि एक डोनेशन से संचालित संस्था है जिसका हर माह का बिल 15 से 20 हजार तक आता रहा है लेकिन इस बार कार्मिकों द्वारा गलत रीडिंग लेने के कारण बिल 1 लाख रूपये से ऊपर तक का आया है |
इस पर कम्पनी के अधिकारियों ने संघ के अध्यक्ष को शीघ्र ही जांच करवाकर बिलों में सुधार का आश्वासन दिया |

5. संस्कार निर्माण शिविर का समापन समारोह आयोजित | OmExpress
बीकानेर । शिविर के माध्यम से छोटे-छोटे बालकों में बचपन से ही धार्मिक संस्कारों का बीजारोपण व विकास संभव है। आज का बालक ही कल का नागरिक बनेगा। दैनिक जीवन के प्रत्येक कार्यक्रम में जैन संस्कार झलकने चाहिए। जन्म दिन मनाने पर केक काटना, मोमबत्ती बुझाना हमारी संस्कृति नहीं है। बच्चों को आगे आकर स्वयं इसे रोकना चाहिए। ये उद्गार शांति निकेतन में आयोजित संस्कार निर्माण शिविर के समापन समारोह में शासनश्री साध्वीश्री गुणमालाजी ने व्यक्त किए। उन्होंने शिविरार्थियों को नवकार मंत्र का महत्व समझाया।
शासनश्री साध्वीश्री कमलप्रभाजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिविर के माध्यम से चारित्रिक विकास व संस्कारों का निर्माण संभव है। समाज के लोगों का दायित्व है कि वे अपने नौनिहालों को शिविर व ज्ञानशाला में भेजें। उन्होंने शिविरार्थियों को संयमित जीवन के फायदे बताए तथा क्रोध से बचने हेतु प्रेरित किया।
समापन समारोह का शुभारम्भ साध्वियों द्वारा प्रस्तुत सामूहिक गीतिका से हुआ। शिविरार्थी तृप्ति चोरडिया, भाविनी संचेती, लक्ष्य भंसाली ने अपने विचार व्यक्त किये। शिविरार्थियों ने सामूहिक गीत के