एक साथ 40 प्रतिष्ठानों पर मारे छापे -पिछले लम्बे समय से मिल रही थी शिकायतें
बीकानेर । आय से कम रिर्टन जमा करवा कर करोड़ों रूपये आयकर चोरी की संभावना के चलते आयकर विभाग की कई टीमों ने आज एक साथ बीकानेर शहर में अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए 40 प्रतिष्ठानों पर छापे मारे हैं। सुबह 11 बजे इन टीमों ने सबसे पहले बड़े प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही शुरू की, आयकर के करीब डेढ सौ अधिकारियों द्वारा अलग अलग टीमें गठित कर छापामार अंदाज में की गई सर्वे कार्यवाही से यहां व्यवसाय जगत में हड़कंप सा मच गया। । इसके बाद कई अन्य प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्यवाही शुरू हुई तो इसकी सूचना अन्य व्यापारियों व दुकानदारों को लग गई। कई दुकानदार तो दुकानें बंद कर चले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार आयकर विभाग ने छापे की कार्यवाही करने से पहले अन्य जिलों से भी आयकर अधिकारियों की टीमें गठित की और इसके बाद एक साथ इस कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस का भी विशेष प्रबंध किया गया है। समाचार लिखे जाने तक विवाद की यह कार्यवाही जारी थी। आयकर टीम ने बीकाजी फूड प्रोडक्ट, हल्दीराम भुजियावाला, भीखाराम चांदमल पर छापा मारा। यहां इन सभी बड़े प्रतिष्ठानों से दस्तावेज ले लिए गए और उनकी जांच शुरू कर दी गई। मीडिया कर्मियों को भी इन प्रतिष्ठानों के अंदर आने नहीं दिया। क्योंकि बाहर ही पुलिस तैनात कर दी गई थी। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ पिछले लम्बे समय से आयकर विभाग को शिकायत मिल रही थी। उसी के तहत छापे की कार्यवाही शुरू की गई है। देर रात तक यह कार्यवाही चलने की संभावना है। अभी दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि इन प्रतिष्ठानों से करोड़ों की सम्पत्ति उजागर होने की संभावना है। बीकानेर में कई अन्य भुजिया निर्माता और रसगुल्ले आदि निर्माण करने वाले प्रतिष्ठानों पर भी छापे की कार्यवाही की गई है।
जिन फर्मो के ठिकानों पर आयकर सर्वे चल रहे उनमें बीकाजी ग्रुप,भीखाराम-चांदमल,नगद नारायण ग्रुप,मोदी डेयरी ग्रुप भी शामिल है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक बीकानेर में आयकर निरीक्षकों ने ऐसी डेढ सौ से ज्यादा फर्मो पर निगरानी रखने के बाद चिन्हित किया था जो आय से कई गुना कम रिर्टन भर कर सालाना करोड़ो का आयकर चोरी में लिप्त है। बताया जाता है कि सर्वे कार्यवाही से पहले आयकर निरीक्षकों ने इन फर्माे के आय संबंधी रिकॉर्ड खंगाले हैं जिनमें गड़बड़ी नजर आने के बाद इन फर्मो पर बुधवार को एक साथ सर्वे कार्यवाही की गई है।