OmExpress News / New Delhi / जापान के एयरफोर्स चीफ ऑफ स्टाफ जनरल इजत्सू शुंजी और भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया के बीच गुरुवार को अहम बैठक हुई है। दोनों देशों के वायुसेना प्रमुख भारत और जापान के बीच सैन्य संबंधों को ज्यादा बेहतर बनाने और साझा ड्रिल को लेकर इस द्विपक्षीय सम्मेलन में शामिल हुए। (India Japan Airforce Chief)
शुंजी का रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत से भी मिलने का कार्यक्रम है। जापान एयरफोर्स के चीफ ऑफ स्टाफ जनरल इजत्सू शुंजी बुधवार को भारत पहुंचे हैं। गुरुवार सुबह एयरफोर्स के हेडक्वार्टर में उनको गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
भारत के साथ-साथ जापान से भी चीन के रिश्तों में तनाव
जापान की वायुसेना के प्रमुख का ये दौरा ऐसे समय हो रहा है, जब चीन और भारत के बीच काफी समय से बॉर्डर पर तनाव है। भारत के साथ-साथ जापान से भी चीन के रिश्तों में तनाव है। चीन का अपने करीब-करीब सभी पड़ोसियों के साथ सीमाओं को लेकर तनाव है।
जापान और भारत के बीच सैन्य संबंधों की मजबूती को लेकर ही ये द्विपक्षीय सम्मेलन हो रहा है। भारत और जापान के बीच सितम्बर में ‘अधिग्रहण और क्रॉस-सर्विसिंग समझौते’ पर भी हस्ताक्षर हुए थे। इससे कूटनीतिक रूप से दोनों देशों के बीच नजदीकियां बढ़ींं।
दोनों देशों के बीच हुए इस समझौते से दोनों देशों की सेनाओं को पारस्परिक आधार पर आपूर्ति और सेवाओं का आदान-प्रदान करने की अनुमति मिलती है। इनमें वे अभ्यास भी शामिल हैं, जिनमें जापान और भारत दुनियाभर में होने वाले संयुक्त राष्ट्र और मानवीय सहायता के कार्यों में भाग लेते हैं। दोनों देश सैन्य संबंधों पर लगातार काम कर रहे हैं।