बीकानेर। जिले के विभिन्न औद्योगिक संगठन भी मतदाता जागरुकता अभियान में भागीदारी निभाएंगे। इसकी रूपरेखा निर्धारण को लेकर सोमवार को रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए. एच. गौरी ने की। उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य है कि ‘लोकतंत्र के उत्सवÓ में सभी भागीदारी निभाएं। प्रत्येक मतदाता, मतदान के महत्व को समझे तथा मतदान केन्द्र तक पहुंचकर मताधिकार का उपयोग करे। औद्योगिक संगठन भी इस अभियान में भागीदारी निभाएं। उन्होंने कहा कि मत प्रतिशत वृद्धि के मामले में जिला, प्रदेश में पहले पायदान पर पहुंचे, इसके लिए हमें सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।
स्वीप प्रभारी और जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजीत सिंह ने ‘मतदान की शपथÓ दिलाई। उन्होंने स्वीप अभियान तथा वीवीपेट के बारे में जानकारी दी। सहप्रभारी राजेन्द्र जोशी ने कहा कि औद्योगिक संगठन अपनी औद्योगिक इकाईयों में जागरुकता बैनर लगाएं तथा श्रमिकों को मतदान के लिए प्रेरित करें। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक आर. के. सेठिया ने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्त्व के बारे में बताया।


कैंडल मार्च और दीपदान में रहेगी भागीदारी मतदाता जागरुकता अभियान के तहत नवंबर में होने वाले ‘सरगम सप्ताहÓ में विभिन्न औद्योगिक संगठन सहयोगी होंगे। बैठक के दौरान रानी बाजार उद्योग संघ ने कैंडल मार्च, खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ ने दीपदान तथा बीकानेर जिला उद्योग संघ ने ‘वोट फॉर मैराथनÓ में सहयोग पर सहमति जताई। जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी. पी. पचीसिया ने बताया कि संघ द्वारा मतदाता जागरुकता से संबंधित बैनर प्रकाशित करवाए गए हैं। शहर के प्रमुख स्थानों पर हॉर्डिंग भी लगाए जा रहे हैं।
यह रहे मौजूद बैठक में रीको के सीनियर मैनेजर एस. सी. गर्ग, राजस्थान उद्योग मंडल के सुभाष मित्तल, जिला उद्योग संघ के श्रीधर शर्मा, बीकानेर व्यापार उद्योग मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, सचिव वीरेन्द्र किराड़ू, दिलीप कुमार, बीकाजी फूड्स के भरत कुमार, पापड़ भुजिया एसोशिएसन के घेवरचंद मुसरफ, खारा ग्रोथ सेंटर उद्योग संघ के प्रदीप कुमार गुप्ता, नितिन चढ्ढा, रानी बाजार उद्योग संघ्ज्ञ के सचिव कमल बोथरा, कृष्ण सेठिया, मोहित जैन, जुगल दफ्तरी, दाल मिल एसोशिएसन के सचिव राजकुमार पचीसिया, बीछवाल उद्योग संघ के पवन चांडक, नरेश कुमार, उमा शंकर आचार्य तथा नारायण बिहाणी आदि मौजूद रहे।


पीबीएम में लगे ‘बैनरÓ स्वयंसेवी संस्थाओं के मतदाता जागरुकता अभियान में भागीदारी के क्रम में सोमवार को मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा पीबीएम अस्पताल के 35 प्रमुख स्थानों पर बैनर लगाए गए। समिति अध्यक्ष रमेश व्यास ने यह जानकारी दी। चिकित्सकों, चिकित्सा केन्द्रों, डायग्नोस्टिक सेंटर तथा सोनोग्राफी केन्द्रों के अलावा शहर के प्रमुख मिठाई एवं नमकीन विक्रेताओं को अभियान से जोडऩे के लिए 2 नवंबर को बैठक आयोजित होगी। वहीं जिले के समस्त ई-मित्र केन्द्रों पर भी मतदाता जागरुकता से संबंधित स्टीकर लगाए जाएंगे।(PB)