उपनिवेशन तहसील के राजस्व में विलय के विरोध में धरना व प्रदर्शन
उपनिवेशन तहसील के राजस्व में विलय के विरोध में धरना व प्रदर्शन
उपनिवेशन तहसील के राजस्व में विलय के विरोध में धरना व प्रदर्शन

बीकानेर | कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी के नेतृत्व में जिलाधीश कार्यालय के सामने उपनिवेशन तहसील 1, 2 व 3 के राजस्व में विलय के विरोध में धरना व प्रदर्शन किया गया। जिसमें हजारों कि संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व नेतागण शामिल हुए।
मैदान में विशाल रैली को सम्बोधित करते हुए कोलायत विधायक भंवरसिंह भाटी ने कहा कि इन उपनिवेशन तहसीलों का राजस्व में विलय कर कोलायत क्षेत्र के किसानों के साथ कुठारधात किया जा रहा हैं। प्रदेश की गुंगी बहरी सरकार ने यदि कोलायत के किसानों का हक छीनने का प्रयास किया तो उनका विधायक किसानो के हक के लिए उनके साथ हर सघंर्ष के लिए तैयार है। विधायक भाटी ने प्रदेश की इस सरकार को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वसुधराराजे जी का पिछला कार्यकाल भी किसानो के हित में नही था। इस सरकार के राज में किसानों को अपनी जायज मांग का जबाब इस सरकार ने गोली से दिया है।
पूर्व संसदीय सचिव गोविन्दराम मेघवाल ने भी इस विरोध प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि उपनिवेशन तहसीलों के राजस्व में विलय से किसानों को दर दर भटकना पड़ेगा यह किसनों के साथ अन्याय होगा । सरकार को इस निर्णय को वापस लेना होगा अन्यथा इस अन्दोलन को जयपुर स्तर पर विधानसभा पर भी करने के लिए आम किसान व जनता हमेशा तैयार रहेगी।
देहात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लक्ष्मण कड़वासरा ने भी सभा को सबोधित करते हुए इन उपनिवेशन तहसीलों का राजस्व में विलय का विरोध कर अपना आक्रोश जताया ।
जिला प्रमुख सुशीला सीवर ने भी सभा को सबोधित किया तथा हमेशा किसानों के साथ उनके संधर्ष में साथ देने का भरोसा दिलाया।
इसके अलावा इस विशाल धरने को पूर्व महापोर भवानी शंकर शर्मा श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गोपाल गहलोत, शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत पूर्व जिला परिषद सदस्य गणपतराम विशनोई, माणकासर सरपंच गणपतराम सिंगड़, मोहन लाल कप्तान, मोहनदाल मण्डाल, हरिसिंह सियाणा, सईराम सारण, देवीसिंह भाटी सरपंच कोलायत, श्यामसिंह भाटी बरसलपूर, ओपी खिचड़, महेन्द्रसिंह भाटी भलूरी, शबीरअहमद, विश्नाराम सियाग, शिवलाल गोदारा, विजयपाल बैनीवाल, ज्योति चौधरी, भूरसिंह सांखला, आजमखान, प्रधान खाजुवाला सरिता चौहान, सुनीता गोड़, जिला अध्यक्ष श्रवण धुन्धवाल आदि ने धरने को सम्बोधित किया।
इस धरने व प्रदर्शन को सफल बानाने के लिय कोलायत विधानसभा क्षेत्र के कई गणमान्य जनप्रतिनिधियों तथा नेतागण मौजुद थे इनमें गैनसिंह सांखला, कानाराम कस्वां, सुषमा बारुपाल, महेन्द्र सेठिया, डूंगरराम धतरवाल, भैरा राम कुकणा, अनारदीन, चिराग राठौड़, चांद मोहमद, शंकरदान, अशोक दान, मेघदान, गजांनन्द शर्मा, गजांनन्द भार्गव, ओम प्रकाश शर्मा, देवी लाल जांगणवाला, मनीराम सैन, छगनलाल मंगलाव, गणपतसिंह भाटी, प्रभूराम गोदारा, जयराम मेघवाल, शिवलाल मेघवाल, रुपाराम, गिरधर मुधंड़ा, रामदेव राम, विनोदकुमार, रामेश्वर कस्वां, राजेश आचार्य, राज भटनागर, शशिकला राठौड़, सरस्वती लेघा, रामभगत प्रजापत, लेखराम धतरवाल, दीपसिंह बांगड़सर, मोडाराम, पूनम खीचड़, ओम प्रकाश सैन, राधेश्याम उपाध्याय के अलावा कोलायत विधानसभा क्षेत्र बीकानेर शहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों आदि ने अपने युवा साथी विधायक भंवरसिंह भाटी के धरने व प्रदर्शन को सफल बनाने में सहयोग किया।
धरने व प्रदर्श कार्यक्रम का मंच संचालन आलोक सैनी व गजेन्द्रसिंह सांखला ने किया ।