बीकानेर। कोठारी अस्पताल एवं अनुसंधान केन्द्र के दंत रोग चिकित्सा विभाग में सुपरस्पेश्यलिटी के तहत ही डायोड लेजर मशीन की सुविधाएं शारीरिक व मानसिक दर्द रहित चिकित्सा सुविधा शुरू हो गई है। अस्पताल परिसर में ही लेजर दंत चिकित्सा का विशेष प्रशिक्षण व कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्धाटन अस्पताल के अधीक्षक डॉ.ओ.पी.श्रीवास्तव, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.एस.पी.चैहान, डॉ.विनोद बिहानी, डॉ. उर्वसी बिहाणी व कोठारी अस्पताल के उप महाप्रबंधक मनोज पांडिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्व विद्यालय एवं मेडिकल कॉलेज, जयपुर और पी.बी.एम.अस्पताल बीकानेर के पूर्व आचार्य एवं विभागाध्यक्ष (दंत रोग) डॉ.विनोद बिहानी की दीर्धकालीन चिकित्सकीय अनुभव का लाभ अस्पताल के दंत रोग विभाग की सुपर स्पििेश्लटी सेवाओं के लिए मिलेगा। दंत रोग विभाग के प्रभारी डॉ. मुकेश आहूजा, डॉ.अमित छापरवाल, डॉ.वैशाली सोनी व लोविशा गुप्ता के साथ चर्म रोग डॉ. सौरभ अग्रवाल, के अलावा जयपुरव बीकानेर,चूरू सहित विभिन्न स्थानों के दो दर्जन से अधिक चिकित्सकों ने हिस्सा लिया। इस कार्याशाला में अन्य रोग के चिकित्सक भी डायोड लेजर का प्रशिक्षण लिया है।
बीकानेर में डायोड लेजर की यह अत्याधुनिक चिकित्सा मशीन पहली बार किसी निजी अस्पताल में स्थापित हुई है। डायोड लेजर का प्रशिक्षण देने वाली डॉ.अपूर्वा गुप्ता वर्तमान में दिल्ली की एक निजी अस्पताल में विशेष चिकित्सक के रूप् में सेवाएं दे रही है। लेजर मशीन के माध्यम से दांतों के सौन्दर्य व प्रसाधन की चिकित्सा हो सकेगी। देश विदेश में विख्यात डॉ.अपूर्वा का अस्पताल में नियमित सहयोग रहेगा। डायोड लेजर के माध्यम से पारम्परिक दंत चिकित्सा से परे अत्याधुनिक
चिकित्सा की सुविधा मिलेगी। लेजर प्रकाश की उर्जा के उपयोग से ऑपरेशन किए जा सकेंगे। ये ऑपरेशन दर्द रहित व कम समय में होंगे। लेजर चिकित्सासे दांतों की संवेदनशीलता को कम करने, सौम्य ट्यूमर का उपचार, पीरियडोन्टीस बीमारी, इम्प्लांट सर्जरी, बायोप्सीज और अल्सर का उपचार हो सकेगा। लेजर से रोगी के दांतों में खून बजनू व सूजन भी नहीं होगा। रक्त वाहिकाओं के थक्के या रूकावट का भी सहज तरीके से इलाज हो सकेगा। लेजर से्र चिकित्सा के दौरान संक्रमण, साइड इफेक्ट की भी समस्या नहीं होगी। इस चिकित्सा के माध्यम से दांतों को सुन्दर बनाकर मुस्कान को भी प्रभारी व मन मोहक सौन्दर्यकृत बनाया जा सकेगा।
कोठारी अस्पताल के दंत रोग विभाग में दांतों से संबंधित रोगों से संबंधित रोगों का आधुनिक उपकरणों एवं तकनीक से उपचार किया जाता है। दांतों की नसों की आर.सी.टी., की जांच एवं उपचार, कृत्रिम दांत बनवाने एवं लगवाने की सुविधा, पायरिया का जापानी मशीन से उपचार की सुविधा सुलभ है।