ओम एक्सप्रेस न्यूज. बीकानेर। तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में अहिंसा दिवस के उपलक्ष्य में बहुश्रुत मुनिश्री राजकरण जी स्वामी, शासनश्री मुनिश्री मुनिव्रतजी स्वामी के सान्निध्य में वाद-विवाद का कार्यक्रम तेरापंथ भवन में आयोजित हुआ।
जिसका विषय ‘सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप’ था। मुनिश्री गिरिशकुमारजी की प्रेरणा से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुनिश्री ने बताया कि सोशल मीडिया का जितना हो सके संयम से उपयोग करना चाहिए। तेयुप अध्यक्ष आसकरण बोथरा ने बताया कि आठ प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिन्होंने ‘सोशल मीडिया वरदान या अभिशाप’ पर अपने-अपने विचार रखे।
प्रतिभागियों में प्रेम बोथरा, कनक गोलछा, श्रिया गुलगुलिया, प्रीति चोरडिया, मनीष बाफना, हेमराज गुलगुलिया, सुरभी नाहर, गरिमा सेठिया ने भाग लिया। प्रभारी विनीत बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम की समीक्षा जैन लूणकरण छाजेड़ व धनपत रामपुरिया ने की। सहप्रभारी अशोक महनोत ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मनोज छाजेड़ ने मंगलाचरण के द्वारा की तथा कार्यक्रम का सफल संचालन मनोज सेठिया ने किया।