चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री शनिवार को पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र के सभागार में ’भामाशाह सम्मान’ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीमित वित्तीय संसाधन के बावजूद राज्य सरकार आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि अगर भामाशाह आगे आकर सहयोग करें तो और अधिक सुविधाएं दी जा सकेंगी। उन्होंने कहा कि जनसहभागिता योजना के तहत राज्य में 40 करोड़ रूपये स्वीकृत हुए थे, जिनमें से 36 करोड़ रूपये बीकानेर मेडिकल कॉलेज के कुशल नेतृत्व और भामाशाहों की रूचि की वज़ह से यहां पर खर्च हुए हैं। इसके लिए उन्होंने भामाशाह और कॉलेज प्रशासन की सराहना की।
सर्राफ ने राज्य में चिकित्सा के क्षेत्रा में गत तीन वर्ष में हुए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इस दौरान में राज्य में 4 हजार 594 चिकित्सकों और 20 हजार से अधिक पैरामेडिकल स्टाफ को नियुक्ति दी गई है। उन्होंने राज्य में 14 मेडिकल कॉलेज है, जिनमें से 8 सरकारी और 6 निजी क्षेत्रा में संचालित हो रहे है। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार के सहयोग से इस साल राज्य में 8 नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से चूरू मेडिकल कॉलेज भी शामिल है। उन्होंने कहा कि चूरू मेडिकल कॉलेज का पहला सत्रा जुलाई 2017 से प्रारंभ होगा, इस आशय के निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि राज्य में सुपर स्पेस्लिटी चिकित्सा सुविधा सुलभ कराने की दिशा में भी प्रयास हुए है। जयपुर में इस सेवा पर 200 करोड़ और बीकानेर, कोटा, उदयपुर में इस सेवा के लिए 150-150 करोड़ रूपये व्यय किए जाएंगे। इस सेवा के प्रारंभ हो जाने पर रोगियों को उपचार के लिए राजस्थान से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।
स्वस्थ राजस्थान विकसित राजस्थान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का एक ही सपना है, स्वस्थ राजस्थान विकसित राजस्थान। राज्य का स्वास्थ्य विभाग इसी लक्ष्य को लेकर आमजन को चिकित्सा सुविधा दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज राज्य में 17 हजार से अधिक चिकित्सा संस्थाओं में प्रतिदिन ढ़ाई लाख रोगियों की ओपीडी और 15 हजार की आईपीडी है। उन्होंने कहा कि निःशुल्क दवा वितरण योजना में 200 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई और भामाशाह बीमा योजना में पात्र लोगों को निःशुल्क चिकित्सा दी जा रही है। उन्होंने बताया किइस योजना में 33 करोड़ रूपये बीमा के बुक करवा दिए गए हैं।
इन भामाशाहों का हुआ सम्मान
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय योगदान देने पर समाज सेवी भामाशाह कौशल दुग्गड़, अशोक मोदी, मूलचंद डागा और अरूण मोदी को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
कोक्लियर क्रूज वर्कशॉप का किया शुभारंभ
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रेक्षागार में ई.एन.टी.एवं एनाटोमी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कोक्लियर क्रूज कार्यशाला का सरस्वती के तेल चित्रा पर दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह कार्यशाला मूक-बधिर लोगों के लिए कारगर साबित होगी। उन्होंने कहा कि मूक-बधिर लोग भी एक सामान्य जीवन जी सकते है, इसके बारे में आमजन को जानकारी देनी होगी। नई चिकित्सीय प्रणाली से यह सब संभव हुआ है। कोक्लियर इम्प्लांट के चिकित्सा पद्धति के बारे जो मंहगी है, इसे गरीब लोगों की पहुंच में लाया गया है। राज्य सरकार गरीब लोगों को निःशुल्क ऑपरेशन की सुविधा दे रही है।
इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर. पी. अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यशाला में देश के 150 ख्यातनाम चिकित्सक भाग ले रहे हैं । इस अवसर पर काक्लियर इम्प्लांट करवा चुके तीन बच्चों को मंच पर बुलाया गया था। एक सामान्य बच्चे की तरह से इन बच्चों ने गीत व नृत्य की प्रस्तुति दी। इ.एन.टी.विभागाध्यक्ष डॉ.दीप चंद ने सभी का स्वागत किया और डॉ.गौरव गुप्ता ने आभार व्यक्त किया तथा डॉ.मोहनीश ग्रोवर ने कोक्लियर क्रूज चिकित्सा के बारे में जानकारी दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री ने कान,नाक एवं गला विशेषज्ञ डॉ.जे.एन.हंस,डॉ.अशोक गुप्ता,डॉ.अमित किशोर,डॉ.राजेश विश्वकर्मा,डॉ.मोहनीश ग्रोवर व डॉ.अनुषिका मित्तल को स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
लोकार्पण व आधारशिला
चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ ने शनिवार को महाविद्यालय और पीबीएम अस्पताल परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों के दौरान विकास कार्यों का लोकार्पण और नवीन कार्यों की आधारशिला रखी।
चिकित्सा मंत्री ने लगभग 5 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2016-17 में 30 नवीन आवासीय क्वाटर्स के निर्माण कार्य, रूपये 2 करोड की लागत से समाजसेवी व दानदाता श्री मूलचंद डागा की ओर सें सैन्ट्रल ऑक्सीजन प्लान्ट और हनुमान प्रसाद चम्पादेवी मेमोरियल ट्रस्ट के श्री अरूण मोदी द्वारा 1.50 करोड की लागत से इम्यूना हिमेटोलोजी एण्ड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन (ब्लड बैंक) के नवीन भवन का शिलान्यास तथा सूरजदेवी मोतीलाल दुगड राजकीय यूरोसाईन्सेज सेन्टर का कार्य राज्य सरकार की शहरी जन सहभागिता योजना के तहत दानदाता श्री एस एल दुगड चेरिटेबल ट्रस्ट एवं राज्य सरकार द्वारा रूपये 9 करोड की लागत, 3.00 लाख की लागत से महाविद्यालय के छठें बैच के विद्यार्थियों, रोग निदान सेवा संघ ट्रस्ट तथा अन्य दानदाताओं के द्वारा रेस्टपाईरेटेरी मेडिसिन का उन्नयन तथा राजकीय जिला चिकित्सालय में सभी प्रकार की शल्य क्रियाए प्रारम्भ करने के उद्देश्य से 30 लाख की लागत से माड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का लोकार्पण किया । उन्होंने ओ पी डी भवन का अवलोकन भी किया जायेगा।
इनकी रही उपस्थिति
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सर्राफ के विभिन्न कार्यक्रमों में संसदीय सचिव डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, विधायक डॉ.गोपाल कृष्ण जोशी, महापौर नारायण चैपड़ा, नगर विकास न्यास के अध्यक्ष महावीर रांका, सलीम भाटी, मोहन सुराणा, विजय मोहन जोशी, विजय आचार्य, कौशल दुग्गड़, हनुमान अग्रवाल,पूर्व पार्षद किशोर आचार्य, अनिल शुक्ला उपस्थित रहे।
चिकित्सकों ने निभाई भागीदारी
इस दौरान सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.आर.पी.अग्रवाल, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ.एल.ए.गौरी, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक पी.के.बेरवाल, मेडिसन विभागाध्यक्ष और चूरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.वीर बहादुंर सिंह, डॉ.संजय कोचर, संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.हरबंश बरार, आचार्य तुलसी कैंसर चिकित्सा एवं अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डॉ.एम.आर.बरड़िया तथा ब्लड बैंक के विभागाध्यक्ष डॉ.एन.एल.महावर उपस्थित थे।
जिला चिकत्सालय के मोड्यूलर ओ.टी. का लोकार्पण, अस्पताल जनित संक्रमण पर लगेगा पूर्ण विराम
बड़ी सौगात है मोड्यूलर ओ.टी.
डॉ. बी.के. यादव ने जानकारी दी कि मोड्यूलर ओ.टी. बन जाने से शल्य क्रियाएं ना केवल आसान हो जाएँगी बल्कि संक्रमण की गुंजाइश भी समाप्त हो जाएगी। मसलन पहले अत्यंत सावधानी के बाद भी ऑक्सीजन सिलेण्डर के साथ जर्म्स ओ.टी. में आने की आशंका रहती थी पर अब सदृढ़ पाइप लाइन व्यवस्था से इस समस्या का निदान हो गया है। मोड्यूलर ओ.टी. की खासियत है इसका अत्याधुनिक एयर कंडीशनर जो हवा में तैर रहे 0.9 माइक्रोन के छोटे कण को भी खींच कर बाहर कर देगा। ये ए.सी. लगातार ऑक्सीजन से भरपूर व संक्रमण रहित शुद्ध हवा ओ.टी. में छोड़ेगा। ओ.टी. का फर्श भी खास एंटी स्टेटिक मेटेरिअल से बना है जिसमे बिजली का प्रवाह नहीं हो सकता।
गाढ़वाला उपस्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने शनिवार को गाढ़वाला में उप स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि इस उपस्वास्थ्य केन्द्र के प्रारंभ होने से आस-पास के गांवों की करीब 18 हजार जनसंख्या लाभान्वित होगी। उन्होंने कहा कि इस बजट में आपकी मांग के अनुरूप उपस्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक उपस्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत कराने का प्रयास किया जायेगा।
समारोह में प्रधान राधादेवी, सरपंच रामेश्वर लाल कूकणा, पूर्व सरपंच प्रेम सहारण व भैंराराम कूकणा ने स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया। इस अवसर पर संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं हरबंश बराड़, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.देवेन्द्र चैधरी, बी.सी.एम.ओ.डॉ.अनिल वर्मा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।