Captain Amrinder Singh

OmExpress News / New Delhi / जिस तरह से कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार हर रोज बढ़ रहा है, उसको देखते हुए पंजाब सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। पंजाब सरकार ने लॉकडाउन को 1 मई तक के लिए बढ़ाने का ऐलान किया है।

बता दें कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में 14 अप्रैल तक के लिए ही लॉकडाउन का ऐलान किया है, लेकिन पंजाब और ओडिशा की सरकार ने इस लॉकडाउन को पूरे अप्रैल तक लागू करने का फैसला लिया है। इससे पहले कई मुख्यमंत्रियों ने पीएम के साथ हुई बैठक में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने का पीएम को सुझाव दिया था। Lockdown Extended in Punjab

इससे पहले पंजाब के मुख्य्मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि आज की बात करें तो पंजाब में कुल 651 लोग ऐसे हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन से पंजाब आए हैं, जिसमे से 636 को हमने ट्रेस कर लिया है, जबकि 15 अभी भी पहुंच से बाहर हैं। हम उन लोगों की तलाश कर रहे हैं। आज को जो आंकड़े हैं उसके अनुसार कुल 132 लोग पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिसमे से 11 की मौत हो चुकी है। हमने अभी तक 2877 लोगों का टेस्ट किया है, जबकि प्रदेश की कुल आबादी 28 लाख है, उस लिहाज से यह संख्या बहुत अधिक नहीं है।

Dr LC Baid Children Hospital

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसी संभावनाएं हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मंगलवार को देश को संबोधित कर सकते हैं, जिसमें लॉकडाउन को लेकर कुछ बड़ा ऐलान हो सकता है। बता दें कि कल यानी 11 अप्रैल को पीएम मोदी देश के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉकडाउन पर चर्चा करने वाले हैं। Lockdown Extended in Punjab

Jeevan Raksha Hospital

पीएम मोदी के ऐलान से पहले ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा कर 30 अप्रैल, 2020 तक कर दिया है। सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की अपील की है। सूत्रों के मुताबिक ओडिशा के अलावा कई और राज्य हैं जो लॉकडाउन को बढाने के पक्ष में हैं, हालांकि इस पर अंतिम फैसला शनिवार को होने वाली बैठक में लिया जा सकता है। Lockdown Extended in Punjab