मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को मुहैया करवाई जा रही है गुणवत्तायुक्त शिक्षा : मेहरूनिसा
बीकानेर । मदरसा बोर्ड की अध्यक्ष मेहरूनिसा टाक ने कहा कि मदरसे में पढ़ने वाले छात्रा-छात्राएं व पढ़ाने वाले पैराटीचर शिक्षा से वंचित बच्चों को अधिकाधिक नियमित मदरसों व शिक्षण संस्थाओं में अध्ययन के लिए प्रेरित करें।मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीरण योजना  के माध्यम से  मदरसों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त आधुनिक शिक्षा देने के प्रयास किए जा रहे हैं। मदरसों में शिक्षण देने वाले शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे वे सकारात्मक सोच के साथ बच्चों को दीनी व दुनियावी  तालीम दे सकें।
मेहरूनिसा मंगलवार को मोहल्ला व्यापारियान में स्थित मदरसा सुलैमानिया में जिले के 39 शहरी व 45 ग्रामीण  मदरसों के शिक्षकों, कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगियों की सभा को सम्बोधित कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य है कि मुस्लिम समुदाय में आधुनिक शिक्षा की जागृति लाकर अधिक से अधिक छात्रा- छात्राओं में अध्ययन के प्रति रूचि जागृत कर तालीम भी दी जा सके। इस योजना के तहत मदरसों को आधुनिक शिक्षा देने के लिए कक्षा-कक्ष निर्माण, छात्रावास निर्माण, भवन मरम्मत कार्य एवं आधारभूत भौतिक सुविधाएं करवाई जाएगी ।
उन्होंने कहा कि मदरसों में बीकानेर जिले में अध्ययनरत 3 हजार 442 छात्रा व 2 हजार 932 छात्राओं के स्वास्थ्य कार्ड बनाने के लिए मदरसा संचालक व शिक्षा सहयोगी सक्रिय प्रयास करें। स्वास्थ्य कार्ड बनने से उनको बेहतर चिकित्सा सुविधा निःशुल्क मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि मदरसों में अनुशासन व कायदों के साथ बच्चों को शिक्षित करें। मदरसा बोर्ड का प्रयास है कि मदरसे में कार्य करने वाले उर्दू व कम्प्यूटर शिक्षा सहयोगी व अन्य कर्मचारियों के बैंक खातों में सीधे ही वेतन व अन्य लाभ पहुंचे। मदरसों में फर्नीचर, पुस्तकें व अन्य आवश्यक संसाधन सुलभ करवाने के प्रयास राज्य स्तर पर किए जा रहे हैं।
डॉ. सत्य प्रकाश आचार्य ने  कहा कि राज्य  सरकार द्वारा अल्प संख्यकों के कल्याण व मदरसों के आधुनिकीकरण व संसाधनों से युक्त बनाने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। अल्प संख्यक वर्ग के लोग इन योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि मदरसों के आधारभूत सुविधाओं के विकास करने, वहां अध्ययनरत छात्रा-छात्राओं को आवश्यक सुविधाएं सुलभ करवाने, साफ सुथरा वातावरण एवं शौचालय आदि की सुविधाएं सुलभ करवाई जा रही हैं। मदरसा बोर्ड के सदस्य आदिल जोइया व यूनुस चौबदार तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहम्मद सलीम ने मदरसा बोर्ड की गतिविधियों से अवगत करवाया।
मदरसा सुलैमानिया के अध्यक्ष असगर अली, सचिव मोहम्मद सब्बीर, पूर्व सचिव मोहम्मद रफीक आदि ने स्मृति चिन्ह से अतिथियों का स्वागत किया। अनेक मदरसों के पदाधिकारियों ने मदरसा बोर्ड की चैयर मैन को मदरसों के विकास व समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन दिए। समारोह में पूर्व पार्षद अरविंद आचार्य, आनंद जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।