जयपुर। इण्डो-नेपाल समरसता ऑर्गोनाईजेशन द्वारा 20 जून को जयपुर मे आयोजित भारत-नेपाल सांस्कृतिक समन्वय सम्मेलन में एक युवक पहुंचकर कहा कि बैंक ऑफ इंग्लैण्ड के गवर्नर पद की दौड से महावीर प्रसाद टोरडी 50 करोड रूपये लेकर हट जावे नही तों महावीर प्रसाद टोरडी की इन्टरव्यू से पहले हत्या कर दी जावेगी सम्मेलन को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा सिंह, राजस्थान सरकार के देवस्थान सभापति एस.डी.शर्मा, पूर्व पुलिस आई.जी आनन्द वर्धन शुक्ला, पूर्व आई.पी.एस. पंकज चौधरी, शिक्षाविद् एल.सी.भारतीय एवं इण्डो-तिब्बत फोरम के चैयरमेन सौरभ सास्वत सम्बोधन कर रहे थे
उसी समय एक युवक आकर महावीर प्रसाद टोरडी को कहा कि गवर्नर की दौड से अलग हो जाये तो 50 करोड रूपये मिलेगे वरना इन्टरव्यू से पहले हत्या कर दी जावेगी, अनजान व्यक्ति प्रेस सम्बोधन में खडा रहा इस सम्बन्ध में पुलिस महानिर्देशक राजस्थान, पुलिस आयुक्त जयपुर एंव पुलिस थाना वैशाली नगर को महावीर प्रसाद टोरडी के निजी सचिव आर.एस.शर्मा एडवोकेट ने शिकायत पत्र भेजकर षडयंत्र की जांच की मांग की हैर्। निजी सचिव आर.एस.शर्मा एडवोकेट ने शिकायत पत्र मे बताया कि अनजान युवक को गेस्ट रूम मे ले जाकर बात करने पर कहा कि मैं एक ब्राह्ममण हॅु इसलिए ब्राह्ममण के पास ऑफर लेकर आया हॅु
50 करोड रूपये कौन देगा कहॉ देगा नाम वापिस नही लेगे तो क्या होगा जवाब मे युवा ने कहा कि 50 करोड रूपये इलेक्ट्रोनिक मिडिया के चैयरमेन के माध्यम से मिल जायेगा नाम वापिस नही लेने पर इन्टरव्यू से पहले हत्या हो जायेगी निजी सचिव आर.एस.शर्मा ने शिकायत पत्र में बताया कि तीन दिन की मेहनत व जगह-जगह प्रिन्ट व मिडिया मे जाकर युवा की फोटो दिखाने पर एक इलेक्ट्रोनिक मिडिया का प्रतिनिधी सामने आया है। जिसका नाम सुरक्षा कारणो से शिकायत पत्र मे नही दिया गया है उच्च अधिकारीयो द्वारा जांच का भरोसा दिलाने पर मिडिया का नाम व युवा का नाम बता बता दिया जायेगा प्रमाण के तौर पर युवा का फोटो मिल गई है।
निजी सचिव आर.एस.शर्मा ने बताया कि महावीर प्रसाद टोरडी वर्तमान मे नेपाल सरकार के उपराष्ट्रपति भवन एंव नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति नेपाल सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री एंव पूर्व उपप्रधानमंत्री के विशिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्य कर रहे है। नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा, ने बैंक ऑफ इंग्लैण्ड के गवर्नर के लिए महावीर प्रसाद टोरडी की अनुसंशा करने पर बैंक आफ इंग्लैण्ड ने सी.वी में मार्गदर्शन देते हुये सी.वी. मांगने पर महावीर प्रसाद टोरडी ने गवर्नर पद के लिए सी.वी. भेजा था। बैंक ऑफ इंग्लैण्ड ने सी.वी पूर्ण तथा सही होने की जानकारी महावीर प्रसाद टोरडी को भेजा है। बैंक ऑफ इंग्लैण्ड गवर्नर के पद् पर महावीर प्रसाद टोरडी प्रतिस्पर्धा में आगे होने की आशंका पर 50 करोड का प्रलोभन देने का षडयंत्र सामने आ रहा है।
निजी सचिव आर.एस.शर्मा ने जांच एजेन्सी से मांग की है कि षडयंत्र मे कौन कौन लिप्त है। 50 करोड रूपये कौन दे रहा है। नाम वापिस न लेने पर इन्टरव्यू से पहले हत्या कराने का षडयंत्र किसका है। अनजान युवा तक षडयंत्र कर्ता कैसे पहुंचे युवा ने षडयंत्र कर्ता को पूरा भरोसा कैसे दे दिया कि महावीर प्रसाद टोरडी गवर्नर प्रतिस्पर्धा से हट जायेगे इलेक्ट्रोनिक मिडिया का चैयरमेन से षडयंत्र का क्या रिश्ता है। महावीर प्रसाद टोरडी स्वस्थ है, निडर है किसी की परिस्थितियो मे दबाव मे आकर प्रतिस्पर्धा से नही हटेगे इस षडयंत्र की जानकारी बैंक ऑफ इंग्लैण्ड, भारत सरकार व नेपाल सरकार को दी जावेगी।