OmExpress News / New Delhi / महिंद्रा देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सामने आई है, कंपनी ने हाल ही में मेडिकल कर्मचारी की सहायता के लिए फेस शील्ड का निर्माण शुरू कर दिया है।देश भर में कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क जैसे कुछ चीजें बेहद ही जरुरी है, ऐसे में महिंद्रा ने इसका निर्माण शुरू कर दिया है। Mahindra Face Shield Production
कंपनी इस फेस शील्ड का निर्माण मुंबई में करने वाली है।बतातें चले कि महिंद्रा ने यह डिजाईन फोर्ड से लिया है, यह शील्ड, मास्क के साथ लगाकर मेडिकल कर्मचारी को मरीज के संपर्क में आने से रोका जा सकता है।
महिंद्रा जल्द ही वेंटीलेटर का निर्माण शुरू करने वाली है, कंपनी ने हाल ही में इसका प्रोटोटाइप तैयार किया था। महिंद्रा दो पीएसयू के साथ मिलकर सस्ते वेंटीलेटर को डिजाईन करने वाली है।कंपनी वर्तमान में इसके डिजाईन को फाइनल करने में लगी हुई है, जल्द ही विशेषज्ञों के साथ मिलकर इसे फाइनल करने के बाद इसका निर्माण शुरू करने वाली है। Mahindra Face Shield Production
Thank you Pawan & team for your swift action. And a big thank you to @jimfarley98 of Ford for so willingly and rapidly sharing all info on their production of these face shields. https://t.co/TehvZfa0Dq
— anand mahindra (@anandmahindra) March 28, 2020
महिंद्रा शील्ड व वेंटीलेटर का डिजाईन फाइनल करने के बाद इसे पब्लिक में शेयर करने वाली है ताकि जो भी बनाना चाहे वह अपनी सुविधा व क्षमता के अनुसार इसका निर्माण कर सकती है।महिंद्रा ने सिर्फ 48 घंटे में वेंटीलेटर का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया था। इसी तरह मारुति सुजुकी भी जल्द ही वेंटीलेटर का निर्माण शुरू करने वाली है।
हाल ही में टाटा ग्रुप ने देश में कोरोना की मदद के लिए 1500 करोड़ रुपये का दान किया है। वहीं बजाज ने भी 100 करोड़ रुपये का दान किया है। Mahindra Face Shield Production