बीकानेर। राष्ट्रीय अश्व अनुसन्धान केंद्र के बीकानेर परिसर पर आज वन महोत्सव एवं हरित भारत कार्यक्रम के तहत 105 औषधीय पौधों के साथ सात सौ खेजड़ी, तीन सौ नीम, 100 श्यामा केशिया एवं 200 गुलमोहर आदि के साथ कुल 1554 पौधे लगाये गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर नारायण चोपड़ा थे। उन्होंने इस कार्यक्रम को अपने आप में बहुत अनूठा बताया, क्योंकि पेड़ लगाना एवं पेड़ लगाने के बाद उसको पालना तो महत्वपूर्ण है ही लेकिन जिस योजना बद्ध तरीके से आज अश्व अनुसन्धान केंद्र में यह विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया वह बहुत ही सराहनीय है । उन्होंने बीकानेर में विशेष तरीके से तैयार किये जा रहे छ: पार्कों की जानकारी भी दी एवं शीघ्र ही सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास पौधे लगाने के कार्यक्रम की घोषणा भी की ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ एस सी मेहता ने बताया की आज जिस तरह ऑर्गेनिक खेती की बात हो रही है उसी तरह हर्बल पार्क में लगाये जा रहे औषधीय पौधे मानव जीवन को केमिकल्स से दूर रखने एवं प्राकृतिक तरीके से स्वस्थ रहने में मदद करेंगे । इस वक्त लगभग 30 तरह के पौधे इस पार्क में लगाये गए हैं जिनमें अर्जुन, अश्व गंधा, सतवारी, नीम, मीठा नीम, तुलसी, सफ़ेद आक, गिलोय, जामुन, इमली, आंवला, अनार, नीलकमल, एलोविरा, हार श्रृंगार, ग्राफ्टेड खेजड़ी, ग्राफ्टेड बेर, ग्राफ्टेड लसोड़ा आदि शामिल है। उन्होंने यह भी बताया की इन पौधों के लिए नहरी पानी की विशेष व्यवस्था की गई है जिसके लिए उन्होंने सुप्रिनटेनडेंट इंजिनियर दीपक बंसल का धन्यवाद भी किया । उन्होंने पिछले कुछ महीनों से प्रारम्भ किये गए अश्व इकोट्यूरिज्म को मिली सफलता की जानकारी दी एवं बताया की इसके माध्यम से केंद्र पर प्रतिमाह लगभग 1000 व्यक्ति आ रहे हैं एवं केंद्र एवं अश्वों के बारे में जानकरी ले रहे हैं । उन्होंने आशा जताई की अब यह केंद्र राजस्थान ट्यूरिज्म की वेब साईट पर बीकानेर के दर्शनीय स्थलों में शामिल हो गया है इसलिए आने वाले समय में यहाँ आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी वृद्धि होगी ।


इस कार्यक्रम के आयोजन में महावीर इंटरनेशनल का सौजन्य रहा उसके लिए उन्होंने धन्यवाद दिया । समारोह को एडवोकेट महेंद्र जैन एवं महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष पूरण चन्द राखेचा ने भी संबोधित किया एवं अश्व अनुसन्धान केंद्र में पौधों की देखरेख एवं सफलता की दर की प्रसंशा की । कार्यक्रम का सालन डॉ टी आर तालुड़ी ने किया । इस अवसर पर केंद्र के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के आलावा वीर सुरेन्द्र जैन कल्याण राम सुथार बच्छ राज कोठारी, डॉ धर्म चन्द, बी के खन्ना, डॉ. जे. एस.मेहता, विजय धमीजा, सोहन लाल बिश्नोई एवं महावीर इंटरनेशनल के कई सदस्य उपस्थित थे ।