माली सैनी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता : विजेता जय मेमोरियल एवं उपविजेता रही शिवशक्ति
माली सैनी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता : विजेता जय मेमोरियल एवं उपविजेता रही शिवशक्ति
माली सैनी टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता : विजेता जय मेमोरियल एवं उपविजेता रही शिवशक्ति

बीकानेर। पूर्व मंत्री राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले के सन्देश की सीख लेकर आगे बढ़ रहा माली सैनी समाज आज हर क्षेत्र में परचम फहरा रहा है। समाज की युवा प्रतिभाएं खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी समाज, पन्त एवं राष्ट्र स्तर पर गौरव हासिल करें। गहलोत शनिवार बाद दोपहर यहां रेल्वे मैदान में आर.बी. पंचमुखा क्लब द्वारा आयोजित माली सैनी समाज की टी-२० क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पुरस्कार वितरण करने से पूर्व अपने वक्तव्य दे रहे थे। गहलोत के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता बाबूलाल गहलोत, आर्काइज डायरेक्टर डा. महेन्द्र खडग़ावत, पेन्टर भोज, नेमीचंद गहलोत, पूनमचंद चलवां, प्यारेलाल तवंर, मुकेश सैनी, पोकरण पालिकाध्यक्ष छोटा देवी, पुष्कर पालिकाध्यक्ष आईदान, राधेश्याम सैनी,डॉ.गजानंद तंवर इत्यादि ने विजेता-उपविजेता टीमों व उत्कृष्ट खिलाडियों को ट्रॉफी-ममेन्टो भेंट किए। आयोजन संरक्षक राजेन्द्र पंवार ने बताया कि १२ दिवसीय इस टूर्नामेन्ट में २५ टीमों ने अनुशासन के साथ अपनी खेल प्रतिभा दिखलाई। सामुहित एकता व समाजंस्य के साथ सम्पन हुए टूर्नामेंट में विजेता रही जय मेमोरियल एवं उपविजेता रही शिवशक्ति सहित प्रत्येक टीम का बधाई व आगे बढने की सीख उन्होंने दी। डा. खडग़ावत एवं मुकेश सैनी ने भी युवा खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में सदैव भावनाओ का ध्यान रखें। वृहद स्तर पर समाज के टूर्नामेन्ट के समापन समारोह का सचालंन मिलन गहलोत ने किया। देवकिसन गिरि ने बताया कि फाइनल मैच में पहले खेलते हुए जय मेमोरियल की टीम ने निर्धारित २० ऑवरों में ४ विकेट पर १७८ रन बनाए। बेस्ट बेट्समैन वैभव भाटी ने आक्रामक ८५ रनों का योगदान दिया। जबकि शिवशक्ति की टीम १९.४ ऑवरों में ११७ रन बनाकर आल आउट हो गई। जय मेमोरियल की टीम के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी चेतन सांखला ने ४ विकेट लिए जबकि मेन ऑफ द मैच आशीष गहलोत को दिया गया। जिन्होने ३२ रन बनाए साथ ही ३ विकेट भी लिए। आजा मुन्ना के नरेश गहलोत (२८७) को मैन ऑफ द सीरीज, शिवशक्ति के राकेश गहलेात (९ विकेट) को बेस्ट बॉलर का खिताब दिया गया। आयोजन से सभी प्रायोजकों, सहयोगी कार्यकत्ताओं को अतिथियों ने ममेन्टों भेंट कर सम्मानित किया। इसमे पूर्व सभी अतिथियों को माल्यार्पण , साफा एवं स्मृति चिन्ह भी आयोजन समिति पदाधिकारियों द्वारा भेंट किये गये।सभी आगन्तुकजनों का आभार राजेन्द्र पवांर ने जताया।