कोलकाता। नोटबंदी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शर्मनाक ‘फ्लॉप शो’ बताते हुए सोमवार को तृणमूल कांगे्रस प्रमुख ममता बनर्जी ने तीन दिनों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की घोषणा की, जो मंगलवार से शुरू होगा। ममता ने कहा, मोदी बाबू के शर्मनाक फ्लॉप शो नोटबंदी के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस तीन दिनों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल, किशनगंज (बिहार), भुवनेश्वर, पंजाब, असम, त्रिपुरा, झारखंड, दिल्ली और मणिपुर में धरना दिया जाएगा। ममता ने मांग की कि गत 8 नवंबर के बाद बैंकों से नकदी निकासी की तय सीमा हटाई जाए।
ममता ने कहा, प्रतिबंधों को हटाया जाना चाहिए। नोटबंदी के कारण लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जितने की जरूरत है, उतनी रकम नहीं निकाल पा रहे हैं।
भाजपा ने केजरीवाल और ममता बनर्जी पर दिया बड़ा बयान
नोटबंदी के मसले पर बीजेपी का विरोध कर रही राजनीतिक पार्टियों से भाजपा ने आग्रह किया है कि वे इस बात पर विचार करें कि कहीं उनका नोटबंदी के मामले पर विरोध देश के हितों के खिलाफ तो नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने बीजेपी का विरोध कर रही पार्टियों के नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक राजनीतिक दल होने के नाते सरकार के कार्यों पर सवाल उठाना उनका अधिकार भी है और कर्तव्य भी लेकिन वे इस बात की अपील करना चाहते हैं कि ये सभी राजनीतिक दल इस बार पर विचार करें कि कहीं उनके फैसले से देश के दुश्मनों को ताकत तो नहीं मिल रही है।
उन्होंने कहा कि इस बात पर पूरी दुनिया के अर्थशास्त्रियों में सहमति है कि इस तरह नोटबंदी करने से कालेधन पर अंकुश लगता है और आतंकवाद सहित कई तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगता है। नशे के कारोबार पर तो नोटबंदी का खासा असर पड़ता है। जिसके चपेट में आकर देश के अनेक युवा खराब हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसीलिए राजनीतिक विरोधियों को यह सोचना चाहिए कि आखिर उनके विरोध से किसको लाभ हो रहा है।