OmExpress News / नई दिल्ली / बुधवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मायावती ने कहा कि सपा और बसपा के वोटर एक-दूसरे को पूरा सम्मान दें और एक भी वोट बंटने ना दें। सपा-बसपा-रालोद की संयुक्त रैली में बसपा सुप्रीमो ने कहा कि आजमगढ़ से अखिलेश यादव चुनाव लड़ रहे हैं और वो यहां ये अपील करने आई हैं कि उनको रिकॉर्डतोड़ मतों से जिताकर संसद भेजना है। Mayavati
मायावती ने इस दौरान कहा, अखिलेश मुझसे छोटे हैं और मेरी बहुत इज्जत करते हैं। ऐसे में मैं बसपा के लोगों से कहूंगी कि वो ये ना समझें ये चुनाव अखिलेश यादव का है बल्कि समझें कि मैं यहां से कैंडिडेट हूं।
पीएम मोदी पर साधा निशाना
मायावती ने इस दौरान कहा कि हमारे गठबंधन को महामिलावटी बताया जा रहा है, जबकि जाति के आधार पर पीएम नरेंद्र मोदी तो खुद महामिलावटी हैं। अखिलेश असल में पिछड़े वर्ग के हैं, पीएम मोदी की तरह फर्जी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग का वोट लेने के लिए मोदी खुद को पिछड़ा कहते हैं। Mayavati
मायावती ने कहा कि आजमगढ़ से अखिलेश यादव की बड़ी जीत होने जा रही है। मोदी यहां आएंगे भी तो कोई फायदा नहीं होगा, हां वो आते हैं तो भाजपा के उम्मीदवार निरहुआ उनका कुछ मनोरंजन जरूर कर देंगे क्योंकि वो कलाकार आदमी हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश के पास निरहुआ जैसी कला तो नहीं है लेकिन वो क्षेत्र के लिए काम करना और विकास करना जरूर जानते हैं।
2014 में चायवाला बनकर आए और धोखा दे दिया
आजमगढ़ सीट से सपा उम्मीदवार अखिलेश यादव ने काम कोई नहीं किया उल्टा लोगों की जेब पर डाका डाला है। किसानों के यूरिया की बोरी से पांच किलो खाद कम कर दिया, नोटबंदी करके रोजगार खत्म कर दिए। 2014 में चायवाला बनकर आए और धोखा दे दिया। अब वही चौकीदार बनकर आ गए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है, योगी ठोको नीति को बढ़ा रहे हैं। इससे ये हो रहा है कि कभी पुलिस बेगुनाहों को ठोक देती है, तो कभी जनता पुलिस को ठोक देती है।
राष्ट्रीय लोकदल के अजित सिंह ने यहां कहा मोदी की तरह का देश में इतना झूठा नेता कोई दूसरा नहीं हुआ है। सिंह ने कहा कि महंगे कपड़े पहनकर घूमने का काम पांच साल तक करते रहे और अब कोई हिसाब मांगता है तो कहते हैं मैं तो फकीर हूं। सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को जिम्मेदारी का कोई अहसास नहीं है, सब व्यवस्था चौपट कर दी है और अब कह रहे हैं पकौड़े बनाओ और बेचो। Mayavati