बीकानेर । शहर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी रामकिसन आचार्य ने कहा कि शरीरिक व्यायाम करने से मनुष्य के जीवन में किसी भी प्रकार का रोग नहीं होता। श्री आचार्य आज शीतला गेट के बाहर स्थित आचार्य श्री धरणीधर खेल मैदान मार्ग पर स्थित मैट्रोफ्लेक्स जिम एण्ड हैल्थ क्लब के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को कुछ समय निकालकर हैल्थ क्लब में जाना चाहिए जिससे उनका जीवन स्वस्थ रह सके अब शारीरिक व्यायाम के लिए इन हैल्थ क्लबों में आधुनिक तकनीकी से शारीरिक व्यायाम कराया जाता है जिससे आम आदमी को ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती।
समारोह में समाजसेवी राजेश चूरा एवं विजय कुमार आचार्य (गट्टू महाराज) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि नव निर्मित जिम में अत्याधुनिक मशीनें स्थापित की गई है जिसका लाभ बीकानेर के युवा वर्ग के छात्र-छात्राओं को मिलेगा और वे मेहनत कर प्रदेश एंव देश में बीकानेर का नाम रोशन करेंगे। जिनके ट्रेनर दुर्गाशंकर आचार्य (सासा) ने बताया कि नवस्थापित इस जिम में आने वाले खिलाड़ियों के लिए आधुनिक मशीनें लगाई गई है जिससे शरीर की फिटनेस एवं वजन घटाने के लिए हर प्रकार की सुविधाऐं उपलब्ध कराई जाएगी। क्लब में महिलाओं के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। उद्घाटन अवसर पर मिस्टर जूनियर राजस्थान अशफाक द्वारा शरीर सौष्ठव का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। समारोह में बीकानेर शहर की विभिन्न जिम एवं क्लबों के संचालक एवं ट्रेर उपस्थित थे जिसमें पहलवान सत्यनारायण व्यास, उम्मेद रंगा, उमेश पुरोहित, त्रिलोक नारायण पुरोहित, कपिल नारायण, पहलवान सहीराम, कैप्सा पुष्करणा, सी.ए. महेन्द्र चूरा, रविशंकर, मनोज, विनय शंकर, अशोक, डॉ. विजय शंकर, पूर्व बैंक मैनेजर एम.जी. आचार्य, पुष्टिकर बैंक मैनेजर के.एल. आचार्य, आशापुरा सेवा समिति पोकरण के सचिव जयकिशन आचार्य, दूरदर्शन के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के.पी. बिस्सा, नरेश आचार्य, दुर्गाशंकर, मधुसूदन, बल्लभ, कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। जिनके उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता एडवेकेट हरिगोपाल आचार्य ने की। इस अवसर पर नगर निगम उप महापौर अशोक आचार्य ने भी जिम का अवलोकन किया। इससे पूर्व जिम के प्रबन्धक बुला महाराज आचार्य ने आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा जिम के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। जिम का उद्घाटन राजस्थान सरकार के पूर्व सिंचाई मंत्री देवीसिंह भाटी को करना था, लेकिन यू.आई.टी. बीकानेर के सचिव महेन्द्र सिंह के असामयिक निधन के कारण उनके प्रतिनिधि रामकिशन आचार्य ने जिम का उद्घाटन किया।