MS Dhoni

OmExpress News / New Delhi / भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और टीम इंडिया को आईसीसी का हर खिताब जिताने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार संन्यास का ऐलान कर दिया है। इसको लेकर धोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक वीडियो पोस्ट की है और साफ किया है कि आज शाम ( 15 अगस्त) 7:30 बजे से मुझे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरड माना जाये। (MS Dhoni Announces Retirement)

उल्लेखनीय है कि धोनी ने भारत के लिये अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था, जहां पर न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने जुझारु अर्धशतकीय पारी खेली थी। हालांकि आखिरी समय पर मैकलम के हाथों रन आउट होने के चलते वह भारत को मैच जिताने में नाकाम रह गये थे।

Roopchand Mohanlal Bikaner

इसके बाद से ही धोनी ने क्रिकेट के मैदान पर दोबारा अभी तक वापसी नहीं की है। धोनी ने पिछले एक साल में किसी भी किसी तरह का कोई प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेला है जिसके बाद से लगातार उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी।

इंस्टाग्राम पर किया संन्यास का ऐलान

एम एस धोनी ने पिछले काफी समय से चल रही संन्यास की अटकलों को आखिरकार विराम देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि उन्हें आज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया हुआ माना जाये।

उन्होंने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,’आप सभी के प्यार और सम्मान के लिये बहुत-बहुत धन्यवाद, आज शाम 7:30 से मुझे रिटायरड समझ लें।’

Kanhaiyalal Bhati

पोस्ट की इमोशनल वीडियो

धोनी के इस वीडियो में उनके डेब्यू से लेकर भारत को लगातार देश-विदेश में चैम्पियन बनाने की कहानी दिखाई गई है। इसमें भारत को टी20 विश्व कप जिताने से लेकर वनडे विश्व कप 2011 जिताने की कहानी दी गई है। इसमें उन्होंने ड्रेसिंग रूम में साझा किये गये लम्हों को शेयर किया है।

इस वीडियो के बैक ग्राउंड में उन्होंने मैं पल दो पल का शायर हूं गाने को एड किया है जिसका अंत उनके न्यूजीलैंड में खेली गई पारी के साथ हुआ है। इसमें उनके रन आउट और उदासी के साथ वापस पवेलियन लौटने का फोटो भी है।

आईपीएल के लिये चेन्नई पहुंचे धोनी

गौरतलब है कि फिलहाल धोनी आईपीएल 2020 में भाग लेने के लिये अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों सुरेश रैना, दीपक चाहर समेत चेन्नई पहुंच गये हैं, जहां पर सीएसके की टीम ने यूएई जाने से पहले एक ट्रेनिंग कैम्प का आयोजन किया है।

आपको बता दें कि धोनी विश्व कप के बाद पहली बार आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए मैदान पर उतरते दिखाई देंगे। ऐसे में उनके फैन्स के लिये यह बेहद उदास कर देने वाली खबर है क्योंकि वह अभी भी उन्हें एक बार नीली जर्सी में खेलते देखना चाहते हैं।