ATC Camp NCC Bikaner
ATC Camp NCC Bikaner
अनुशासन में रहकर शिविर का लाभ उठाएं कैडेट्स : पूनिया

एसकेआरयू केंपस में सीएटीसी शिविर आयोजित
बीकानेर । एक राज आर एण्ड वी स्क्वाड्रन एनसीसी, बीकानेर के तत्वाधान में स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय के खेल प्रांगण में सीएटीसी शिविर को संबोधित करते हुए कैम्प कमांडेंट प्रदीप पूनिया ने कैडेट्स को अनुशासन में रहते हुए शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
उन्होंने शिविर के उददेश्यों के बारे जानकारी दी तथा सजग एवं उत्तरदायी नागरिकों के निर्माण में एनसीसी की भूमिका के बारे में बताया। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान, बालिका शिक्षा एवं बेटी बचाओ अभियान के बारे में जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि शिविर में राजकीय डूंगर महाविद्यालय, पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय, बीजेएस रामपुरिया,नेहरू शारदा पीठ महाविद्यालय, महारानी सुदर्शना महाविद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, रोडू, के अलावा नागौर, श्रीगंगानगर, सूरतगढ, हनुमानगढ, सरदारशहर, मोहनगढ़, बाडमेर, जैसलमेर, बालोतरा, पचभदरा आदि क्षेत्रों के 645 कैडेटस (सीनियर तथा जूनियर डिवीजन) भाग ले रहे हैं । इनमें सीनियर डिवीजन के 61 कैडेट (छात्रा) व 21 कैडेट (छात्राएं) तथा जूनियर डिवीजन के 451 कैडेट छात्रा व 112 कैडेट छात्राएं शामिल हैं। उदघाटन सत्रा में घुड़सवारी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर पदक एवं ट्राफी जीतने वाले कैडेट सीनियर अण्डर ऑफिसर चन्द्रजीत चौधरी को सम्मानित किया गया।फिजियोथरेपी मशीन के माध्यम से उपचार करेंगी।