बीकानेर। प्रेरक कर्मयोगी वरिष्ठजनों के आदर्श अपनाकर नई पीढ़ी देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान प्रदान कर सकती है। आदर्श व्यक्तित्वों के जीवन से प्रेरणा पाकर और उनके कार्यों को आत्मसात कर हम अपने जीवन को श्रेष्ठ आयाम पर स्थापित कर सकते है। ऐसे ही अनेक विचार उभर कर आए वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा नागरिक अभिनंदन समारोह में।
रानी बाजार स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ सभागार में कर्मयोगी वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा नागरिक अभिनंदन समारोह समिति की ओर से आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने शर्मा के 95 वें वर्ष में प्रवेश पर हुए आयोजन में विचार रखते हुए कहा कि कर्मयोगी वैद्य शर्मा का संपूर्ण जीवन भावी पीढ़ी को प्रेरणा देने वाला है। इनका जीवन नई पीढ़ी को देश के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देने की सीख देने वाला है। समारोह में राज्यसभा सांसद डॉ.किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वैद्य शर्मा समाज के लिए आदर्श व्यक्तित्व है जिनके आदर्शों को आत्मसात कर हम अपने जीवन को श्रेष्ठता प्रदान कर सकते है।

इस मौके पर पूर्व सांसद डॉ.महेशचंद्र शर्मा ने कहा कि वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा ने स्नेह से समाज को नई दिशा प्रदान की है। वैद्य शर्मा एक व्यक्ति नहीं वरन संस्कारों का पर्याय है। इस दौरान समिति अध्यक्ष पूर्व विधायक एड.रामकृष्ण दास गुप्ता, स्वागताध्यक्ष विजय कुमार आचार्य ने वैद्य शर्मा का जीवन परिचय प्रस्तुत किया। इस मौके पर एड.ओमप्रकाश आचार्य की लिखी पुस्तक कर्मयोगी मनीषी वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा का विमोचन भी किया गया। समारोह के दौरान वैद्य महावीर प्रसाद शर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्र और समाज को सर्वोपरि मानने का आह्वान किया। इससे पूर्व पं.घनश्याम आचार्य के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वैद्य शर्मा का नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह का संचालन बनवारी लाल शर्मा ने किया। समापन पर आभार हनुमान चांडक ने जताया। समारोह में अनेक गणमान्यजन मौजूद थे। वैद्य महावीरप्रसाद शर्मा सम्मान समारोह में वक्ताओं ने प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र परिसर में योग भवन की जरूरत जताई। डा.किरोड़ीलाल मीणा ने अपने कोटे से 10 लाख की घोषणा की। मंत्री मेघवाल की बारी आई तो उन्होंने 20 लाख बोले और किरोड़ी से भी 10 बढ़ाने को कहा तो उन्होंने हामी भर दी। आखिरकार मेघवाल ने घोषणा कर दी-50 लाख की लागत से योग भवन बनेगा। इसके लिए प्रस्ताव, नक्शा तैयार कर जल्द भिजवाने को भी कहा।