बीकानेर । निर्जला एकादशी पर गुरुवार को भी दान-पुण्य का दौर दिन भर चला। सेवादारों ने जगह-जगह शर्बत, लस्सी, आइसक्रीम से लोगों की मनुहार की। श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर में आज निर्जला एकादशी के पावन पर्व पर मेला लगा तथा हजारों लोगों ने इस मेले में मन्दिर पहुंचकर भगवान लक्ष्मीनाथ जी के दर्शन करके धोक लगाई। समिति के सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि प्रातः 5 बजे से ही दर्शनार्थियों का मन्दिर आना शुरू हो गया, जो दोपहर 2 बजे तक निरन्तर चला तथा शाम को भी दर्शनार्थियों की भीड रही। महिलाऐं एवं पुरूष अपने हाथों में मटकियां, पंखी, ओले, सैंवई तथा आम लेकर मन्दिर पहुंची।
समिति के श्रीरत्न तम्बोली, विनोद महात्मा, धीरज जैन, अशोक सोनी, चन्द्रकांत, शालिनी महात्मा, गणेश भादाणी, अनिल सोनी, शिव कच्छावा, कपिल हर्ष ने दर्शनार्थियों को लाईन लगाकर दर्शन कराने में सहयोग प्रदान किया।
समिति की ओर से निःशुल्क जूता-चप्पल सेवा केन्द्र पर तनीशा महात्मा, कोमल महात्मा, लक्षिता, मूलचन्द पंवार, भैरूरतन अग्रवाल, धमेन्द्र अग्रवाल ने सेवाऐं प्रदान की। वहीं समिति की ओर से खोया-पाया केन्द्र में अशोक स्वामी, घनश्याम महात्मा, शिवशंकर व्यास, महेन्द्र सोनी, शशि दरगड ने सेवाऐं प्रदान की। जल सेवा एवं ठण्डाई सेवा में सुनील पंवार, त्रिलोक सोनी, नरेश, ललित सोनी, विकास दैया आदि ने सेवाऐं प्रदान की। समिति ने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को मेले में व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।