RAS-2013 Result

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयेाग के अध्यक्ष ललित के.पंवार ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवा भर्ती मुख्य परीक्षा 2013 का परिणाम बुधवार शाम करीब 5.45 बजे जारी कर दिया गया।
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने बताया कि आरएएस मुख्य परीक्षा 2013 का परिणाम जारी कर दिया गया है। क्षैतिज आरक्षण का बारीकी से परीक्षण के बाद परिणाम वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
आरपीएससी की ओर से राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं के कुल 990 पदों के लिए 9 से 12 अप्रेल तक सभी सात संभाग मुख्यालयों पर आयोजित मुख्य परीक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया था। मुख्य परीक्षा में 30 हजार 308 में से 24 हजार 274 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। अध्यक्ष और सदस्यों ने क्षैतिज आधार पर महिला, विधवा, परित्यक्ता, नेत्रहीन, विशेष योग्यजन, भूतपूर्व सैनिक सहित अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को दिए गए आरक्षण की बारीकी से समीक्षा की।

परीक्षा परिणाम के लिए यंहा क्लिक करें

https://rpsc.rajasthan.gov.in/Static/Result/52F3BF0834A748A6A02A135121F544AD.pdf