OmExpress News / New Delhi / कोरोना वायरस की स्थिति पर आज (गुरुवार) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए आंकड़े और जानकारियां देश के सामने रखी हैं। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि आज देश का रिकवरी रेट 49.21% है, अब देश में रिकवर हो चुके लोगों की संख्या सक्रिय मामलों की संख्या से ज्यादा है। 11 जून तक हमारे देश में 1,41,028 लोग रिकवर हो चुके हैं। (No Community Transmission in India)
उन्होंने आगे कहा, हमें तुलना उसी देश से करनी चाहिए जिसकी जनसंख्या हमारे देश के लगभग समान है। जिन देशों की जनसंख्या हमारे देश के अनुपात में काफी कम है उनके साथ हम तुलना नहीं कर सकते।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि 83 जिलों में सर्वे किया गया। इस सर्वे के मुताबिक लॉकडाउन कामयाब रहा है। 15 मई को देश में मृत्यु दर 3.3 प्रतिशत थी। अब यह घटकर 2.8 फीसदी रह गई है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की दर अन्य देशों की तुलना में काफी कम है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लव अग्रवार के साथ मौजूद आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने भी कहा है कि लॉकडाउन की वजह से कोरोना के केस कम रहे।
Today, our recovery rate is 49.21%. The number of patients recovered presently exceeds the number of active patients: Lav Agrawal, Joint Secretary, Health Ministry on COVID19 situation in the country pic.twitter.com/klM7AuiZaj
— ANI (@ANI) June 11, 2020
कुल मरीजों की संख्या 2,86,579
उन्होंने कहा, ‘भारत उन देशों में है जिनमें प्रति लाख जनसंख्या पर पॉजिटिव मामलों की संख्या दुनिया में सबसे कम है। इसके साथ-साथ प्रति लाख जनसंख्या पर वायरस से मरने वालों की संख्या भी भारत में दूसरे देशों की तुलना में काफी कम है। भारत बहुत बड़ा देश है और बिमारी का प्रसार बहुत कम है। निश्चित रूप से भारत कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति में नहीं है।’
मालूम हो कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान ही कोरोना वायरस के 9996 नए केस सामने आए, जिसके बाद कुल मरीजों की संख्या 286579 हो गई। हालांकि एक राहत की बात ये है कि अभी तक 141029 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल एक्टिव केस 137448 हैं। वहीं, कोरोना वायरस के कारण पिछले 24 घंटों में 357 लोगों की जान गई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 8102 हो गया है।