OmExpress News / नई दिल्ली / केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के अलावा प्रधानमंत्री का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बने तो मु्ल्क में अराजकता फैल जाएगी। जावेड़कर ने कोलकाता में ममता बनर्जी के बुलावे पर एकजुट हुआ विपक्ष के महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि सभी पार्टियां मोदी को हटाने चाहती हैं, लेकिन ‘विकल्प कौन’ है, इसका किसी के पास जवाब नहीं है। Prakash Javdekar

आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को घेरने के लिए कोलकाता में 19 जनवरी को ‘यूनाइटेड इंडिया’ के नाम से देश की 22 अलग-अलग पार्टियों के नेता एक मंच पर दिखे थे। अगर मोदी नहीं होंगे, तो अराजकता… जावड़ेकर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव ‘मजबूत’ और ‘मजबूर’ सरकार के नाम पर लड़ा जाएगा। जावड़ेकर ने आगे कहा, ‘कोलकाता में हुई कल की रैली को देखिए, जहां सभी राजनीतिक पार्टियां एक साथ नजर आई, इससे दिखता है कि सभी पार्टियां मोदी को निकलाने में लगी हैं, लेकिन विकल्प कौन है?’ जावड़ेकर ने कहा कि वे एक मंच पर आ तो गए, लेकिन विकल्प पेश नहीं कर पाए।

इसलिए देश की स्थिति यह है कि अगर मोदी नहीं होंगे, तो अराजकता होगी। विपक्ष हताश और निराश जावड़ेकर ने कहा,’गुजराल, चंद्रशेखर और एचडी देवगोड़ा के गठबंधन के दौर में देश की जनता ने बहुत कुछ सहा है। वहीं, दूसरी ओर लोगों ने मोदी के नेतृ्त्व में एक मजबूत और नीतियों पर चलने वाली सरकार के फायदे देखे हैं। इसलिए लोग मजबूत और मजबूर के बीच में सरकार चुनेंगे।’ Prakash Javdekar

जावड़ेकर ने कहा कि कल की रैली विपक्ष की हताशा और निराशा का प्रदर्शन कर रही है और वे पहले से ही अपनी हार को स्वीकार कर चुके हैं। मजबूर सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त होना चाहती जावड़ेकर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल एक मजबूर सरकार चाहती है, ताकि वे भ्रष्टाचार में लिप्त हो सकें। वहीं, लोग मोदी सरकार जैसी मजबूत सरकार चाहते हैं, जो सिस्टम में भ्रष्टाचार को खत्म कर रही है और भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को नहीं बख्श रही है।

जावड़ेकर ने विश्वास जताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2014 की तुलना में 2019 के लोकसभा चुनावों में अधिक सीटें मिलेंगी और साथ ही उनका वोट शेयर भी बढ़ेगा। बीजेपी को पिछले लोकसभा चुनाव में 543 में से 283 सीटों पर जीत मिली थी। चुनाव से पहले बूथ तक पहुंचने का टारगेट उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोगों तक पहुंचने के लिए चुनावों से पहले कई अभियान चला रही है। Prakash Javdekar

केंद्रीय मंत्री ने कहा हम एक अभियान चलाने जा रहे हैं- ‘मेरा घर भाजपा का घर’, जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में पार्टी का समर्थन करने वाले और पार्टी के लिए वोट करने वाले अपने घरों के ऊपर पार्टी का झंडा फहराएंगे। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में भाजपा देश के प्रत्येक बूथ तक पहुंच जाएगी, पिछले साढ़े चार वर्षों में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रदर्शन कर विपक्ष की ‘खोखली राजनीति’ को बेनकाब करेगी।