बीकानेर । राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को समूल नष्ट करने में युवा आगे आएं।
लखावत देशनोक में नवरात्रि मेले के दौरान श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास द्वारा आयोजित चारण प्रतिभावान सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी,सही मायनों में देश के भविष्य निर्माता हैं। वे खूब पढ़ें तथा अपने एवं देश के सर्वांगीण विकास में भागीदारी निभाएं। उन्होंने समाज में व्याप्त विभिन्न बुराईयों को खत्म करने की अपील की, जिससे समाज में असमानता खत्म हो। साथ ही उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की प्रवृति पर भी चिंता व्यक्त की तथा पूरी ईमानदारी के पथ पर चलने की सीख दी। उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या को रोकने तथा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की। इस अवसर पर लखावत का श्री करनी मंदिर सचिव डॉ करणी दान चारण ने साफा और शाल ओढा कर स्वागत किया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि उमा रतनू थी एवं अध्यक्ष डॉ. कुलदीप बिठू ने की। डॉ कुलदीप बिठू ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। अधिशाषी अभियंता जालेन्द्र सिंह, प्रशिक्षु आरएएस उम्मेद सिंह रतनू ने भी छात्रों को सम्मानित किया। गिरीश हिंदुस्तानी ने विचार रखे।