OmExpress News / New Delhi / भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हरियाणा के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को राज्य की कमान सौंपी है। बता दें कि ओपी धनखड़ से पहले सुभाष बराला हरियाणा में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष थे। (OP Dhankar Appointed BJP State President)
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है जिसमें हरियाणा ओम प्रकाश धनखड़ को राज्य के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है। बता दें कि इससे पहले ओपी धनखड़ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
हरियाणा में पार्टी बिना जाट नेता के कामयाब नहीं, हाईकमान को यह समझाने में रहे सफल
पार्टी ने जाट नेता सुभाष बराला के बाद दूसरे जाट नेता ओमप्रकाश धनखड़ पर ही विश्वास जताया। जानकारी के मुताबिक ओपी धनखड़ बीजेपी हाईकमान को यह समझाने में सफल रहे कि हरियाणा में पार्टी बिना जाट नेता के कामयाब नहीं हो पाएगी। अगर जाटों को दरकिनार किया गया तो राज्य में भाजपा की वहीं स्थिति हो जाएगी जहां से सफर की शुरुआत की थी। सामाजिक समरसता के लिए जाटों को मुख्यधारा में शिखर के दो में से एक पद पर रखना जरूरी था।