बीकानेर। रामपुरा बस्ती लालगढ कुम्हार धर्मशाला में कुमावत युवा मोर्चा की मीटिंग रखी गई जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कुम्हार समाज के बड़े से बड़े कार्यक्रम की नींव रखने वाले व समाज सेवक और भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक बोबरवाल मौजूद रहे उन्होंने सभी सामाजिक युवा साथियों को बड़ी सख्या मे सामूहिक विवाह मे पहुचने का आह्वान किया व उन्होंने बताया कि बीकानेर संभाग में कुम्हार समाज का यह पहला सामूहिक विवाह समारोह आयोजित होने जा रहा है। 18 मार्च को घड़सीसर रोड स्थित कच्छावा फार्म हाउस में वैवाहिक समारोह आयोजन होगा।

सामूहिक विवाह कच्छावा फार्म हाउस है 10 जोड़ों का विवाह संस्कार सम्पन्न होगा कुम्हार समाज के समस्त पदाधिकारी व हर युवा इस समारोह में बढ चढ कर भाग ले रहा हैं। इस दौरान गणेश गेदर(पिल्लू) ,महावीर जालप किशन सवांल ,मनोज,अर्जुन बोबरवाल,ओमप्रकाश कुमावत, त्रिलोक गेदर, गोविन्द मगलाव, राजेंद्र जालप, गणेश मागर आदि सामाजिक साथी मौजूद रहे।