निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजित
निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजित

बीकानेर।  बीकानेर जिला उधोग संघ के कार्यकारिणी सदस्य एवं सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंधक कन्हैयालाल लखाणी एवं आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय द्वारा जिला अन्धता निवारण समिति के तत्वाधान में निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा की अध्यक्षता, ऑल इंडिया दाल मिल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सोहन लाल गट्टाणी के कर-कमलों से लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट स्टेशन रोड नापासर में किया गया । जिसमे सर्वप्रथम अतिथियों के हाथो से अपनी मातृभूमि को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से बड़े एवं कई प्रजातियों के पेड़ भी लगवाए गए ।

ट्रस्ट प्रबंधक कन्हैयालाल लखाणी ने बताया कि शिविर में 289 नेत्र रोगियों की जांच की गयी जिसमें से 29 रोगी ओपरेशन के लिए चुने गए है और 17 सितम्बर 2017 को मोतियाबिंद के ओपरेशन आचार्य श्री नानेश रोटरी नेत्र चिकित्सालय गंगाशहर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आशीष जोशी द्वारा किये जायेंगे ।

ट्रस्ट द्वारा सामाजिक सरोकारों के कार्यों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सवाईसिंह गोदारा ने कहा कि पेड़ लगाना आसान है लेकिन उसकी सेवा और देखभाल कोई लखाणी परिवार से सीखे और अन्यों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए ।

ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि लखाणी ट्रस्ट के द्वारा किये जाने वाले सेवा कार्यों को युगों युगों तक याद किया जाएगा ।

उत्तरी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष सोहन लाल गट्टाणी ने बताया कि एक पेड़ की सेवा एक बच्चे के लालन पालन के समान है ।

इस अवसर पर बीकानेर जिला उधोग संघ के अध्यक्ष डी.पी.पच्चीसिया, ओमनारायण लखाणी, शिवरतन पुरोहित, विनोद गोयल, केदारलाल झंवर, गणेश लखाणी, जयदयाल लखाणी एवं प्रदीप डिग्गा सहित नापासर क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए ।