loksabha-speaker-om-birla

OmExpress News / New Delhi / कोरोना संकट के बीच संसद के मानसून सत्र के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। संक्रमण से बचाव के लिए इस बार परिसर में कई तरह के सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘हम अंततः 100% डिजिटल हो जाएंगे। संसद के इतिहास में पहली बार, सभी सदस्यों ने ऑनलाइन माध्यम से अपने प्रश्न भेजे हैं। हमने अपने 62% कामों को डिजिटल बना दिया है। (Parliament Became Digital)

Bhagwati Medicose Bikaner

सांसदों की उपस्थिति एक मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी

लोकसभा स्पीकर ने कहा, ‘सभी सदस्य कोविड-19 परीक्षण से गुजरेंगे। सांसदों की उपस्थिति एक मोबाइल ऐप के माध्यम से दर्ज की जाएगी। सत्र 14 सितंबर से शुरू होगा। महामारी के बीच यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमें खुद को उन लोगों के लिए साबित करना है जिनके प्रति हमारी जवाबदेही है।’ बता दें कि इस बार का संसद सत्र 14 सितंबर से एक अक्तूबर के बीच आयोजित किया जाएगा।