बीकानेर । संभाग के लिए पासपोर्ट बनवाने की सुविधा आज से बीकानेर में शुरू हुई है। इसके लिए स्थानीय कार्यालय की शुरुआत आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा की गई है। अभी बीकानेर संभाग क्षेत्र के लोगों को पासपोर्ट के लिए सीकर जाना पड़ता था। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने बताया कि बीकानेर में पासपोर्ट कार्यालय का आज उद्घाटन करने से लोगों को सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।शहर के डाकरघर को पासपोर्ट कार्यालय के लिए उपलब्ध करवाया है। इस डाकघर भवन को पासपोर्ट कार्यालय का रूप देने से आवश्यक काम बीकानेर में पासपोर्ट कार्यालय शुरू होने से बीकानेर संभाग के लोगों की पासपोर्ट बनवाने में सुविधा हो जाएगी।