देश के सर्वांगीण विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा ‘डिजिटल ट्रांजेक्शन’ : चौधरी 

बीकानेर । केन्द्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री श्री सी. आर. चौधरी ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास में ‘डिजिटल ट्रांजेक्शन’ महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

श्री चौधरी गुरूवार को जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट में डिजी-धन मेले के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने और आमजन को इसके प्रति जागरूक करने के लिए देश के सौ शहरों में ‘डिजी-धन मेले’ आयोजित किए जा रहे हैं। नीति आयोग की मंशा है कि प्रत्येक भारतीय, डिजिटल ट्रांजेक्शन की ओर बढ़े तथा यह पद्धति आम-आवाम तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेले में आम उपयोग की वस्तुओं का लेन-देन कैशलेश पद्धति से हुआ है। इसमें छोटे और फुटकर व्यापारी भी सम्मिलित हैं।

श्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले ढाई वर्षों में प्रधानमंत्री ने देश हित में अनेक ऎतिहासिक निर्णय लिए हैं। देश की आजादी से अब तक लगभग दो-ढाई करोड़ बैंक खाते खुले थे, वहीं पिछले डेढ़ वर्षों में 25 करोड़ ‘जनधन खाते’ जीरो बैलेंस पर खोले गए हैं। उन्होंने कहा कि नोटबंदी देश के विकास के दृष्टिकोण से महत्त्वपूर्ण निर्णय था। पूरे देश की जनता ने इसका स्वागत किया। इससे भ्रष्टाचार, कालाबाजारी, आतंकवाद और नकली नोटों के चलन पर प्रभावी अंकुश लग पाया है। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन भी इस दिशा में महत्त्वपूर्ण भागीदारी निभाएगा।

केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे द्वारा वर्ष 2008 में ही इस दिशा में महत्त्वपूर्ण कार्य किया गया। राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई भामाशाह योजना, ‘कैशलेश ट्रांजेक्शन’ की दिशा में मील का पत्थर साबित हुई है। इससे पात्र व्यक्ति को प्रत्यक्ष एवं त्वरित लाभ मिलना संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि राज्य की सभी उचित मूल्य दुकानों में पोस मशीन के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है, इससे राशन वितरण में पारदर्शिता आई है।

केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए ‘लक्की ग्राहक योजना’ जैसी योजनाएं चालू की गई हैं, जिनके माध्यम से डिजिटल ट्रांजेक्शन करने वाले 15 हजार लोगों को प्रतिदिन नकद पुरस्कार दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि डिजिटल ट्रांजेक्शन से उपभोक्ता, व्यापारी और सरकार को प्रत्यक्ष लाभ होगा। प्रत्येक ट्रांजेक्शन पर सरकार की नजर रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गत ढाई वर्षों में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। आज देश, बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

जल संसाधन मंत्री तथा जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया अत्यंत सरल एवं सुगम है। इस पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से अपराध पर भी प्रभावी अंकुश लग पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को लेनदेन के इस माध्यम को अपनाना चाहिए। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश में भामाशाह योजना के तहत सराहनीय कार्य हो रहे हैं। यह पूरे देश में अपने तरह की अभिनव और अनूठी योजना है।

जिला कलक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि मेले में 27 बैंकों, 5 टेलीकोम कंपनियों (रिलायंस, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल तथा पेटीएम), दो फर्टिलाइजर कंपनियों (चंबल एवं इफको), खादी की दो, इंडियन ऑयल, अन्नपूर्णा एवं पीडीएस, उरमूल डेयरी, एलआइसी की एक-एक, स्वच्छ भारत की एक तथा आधार, भामाशाह, ई-मित्र की पांच स्टॉल्स लगाई गई हैं। मेले में फूडजोन भी स्थापित किया गया, जिसमें डिजिटल तरीके से लेनदेन किया गया। उन्होंने बताया कि जिले के सभी बैंक, ग्रामीण क्षेत्रों को कैशलेस बनाने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं। संवित् सोमगिरि ने समय को धन से अधिक कीमती बताया।

नेशनल पेमेंट कॉरपोरशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के वरिष्ठ प्रबंधक विपिन त्रिवेदी ने लक्की ग्राहक योजना एवं डिजीटल व्यापार योजना के बारे में बताया। संवित सोमगिरि महाराज द्वारा कैशलेश ट्रांजेक्शन किया गया। इस अवसर पर लक्की ग्राहक योजना और डिजीटल व्यापार योजना के विजेताओं का ड्रा भी निकाला गया।

प्रतियोगिताओं के विजेता हुए पुरस्कार

इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता के वरिष्ठ वर्ग की विजेता कु. दीक्षा छाबड़ा, चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता तबस्सुम भाटी एवं द्वितीय स्थान पर रहने वाली प्रियंका सोनी, निबंध प्रतियोगिता अंग्रेजी में प्रथम स्थान पाने वाली मिताली कुलकर्णी, द्वितीय स्थान पाने वाले उत्कर्ष बारूपाल तथा निबंध प्रतियोगिता हिन्दी में प्रथम स्थान पाने वाले विनीत सुथार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली जसविंदर कौर, स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली काजल कनोजिया तथा द्वितीय स्थान पाने वाली गरिमा बिठू को पुरस्कृत किया गया।

पॉस मशीन का किया वितरण

कार्यक्रम में पांच व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सांकेतिक रूप से पॉस मशीनों का वितरण डिजिटल लेनदेन के लिए किया गया। यह मशीनें बीकाणा डायग्नोस्टिक सेंटर, हरीओम मेडिकल, सहज एजेंसीज, साहू एजेंसीज और बालाजी ट्रेक्टर्स को प्रदान की गईं। वहीं एसबीबीजे द्वारा राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना में हाजी मोहम्मद हुसैन को 50 हजार रूपये तथा बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा भामाशाह सृजन योजना के तहत कानाराम सिद्ध को 1 लाख 50 हजार रूपये के चैक वितरित किए गए। नीति आयोग की निदेशक मेरी बी बारिया ने आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया।

आमजन ने ली जानकारी

मेला स्थल पर बडी संख्या में विद्यालय, महाविद्यालयों के विद्यार्थियों व आमजन ने अत्यन्त रूचि के साथ विभिन्न स्टॉल्स व बड़ी एलईडी स्क्रीन्स के माध्यम से कैशलेस ट्रांन्जेक्शन की जानकारी ली। आमजन ने अपना आधार एवं भामाशाह नामांकन करवाया तथा इससे संबंधित जानकारी ली। विभिन्न बैंकों द्वार आमजन को ई-वोलेट तैयार करने तथा इनके संचालन से संबंधित जानकारी दी।

पेटीएम से बिके ‘पिचके

डिजिटल ट्रांजेक्शन को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित डिजीधन मेले में चाय, नमकीन और पिचके का विक्रय भी डिजिटल तकनीक से हुआ। मेला स्थल पर चाय व नमकीन की स्टॉल्स पर भी पेटीएम के माध्यम से कैशलेस ट्रांन्जेक्शन किया गया। छोटे व्यापारियों द्वारा ऎसा करना, आमजन के लिए उत्सुकता पैदा कर रहा था। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने विभिन्न स्टॉल्स से वस्तुओं का क्रय कैशलेस भुगतान से किया।

केन्द्रीय मंत्री ने की कैशलेश खरीदारी

केन्द्रीय उपभोक्ता मामलात, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री श्री सी. आर. चौधरी ने जहां विभिन्न स्टॉल्स पर कैशलेस ट्रांन्जेक्शन से खरीदारी की, वहीं जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रामप्रताप ने राजस्थान मरूधरा ग्रामीण बैंक द्वारा मेला स्थल पर लगाई गई मोबाइल बैंक वैन के एटीएम से पैसे निकलवाए।

इस अवसर पर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नम्रता वृष्णि, अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त कलक्टर (नगर) शैलेन्द्र देवड़ा, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सहीराम दुसाद, बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राधादेवी, नोखा पंचायत समिति प्रधान कन्हैयालाल, नन्दकिशोर सोलंकी, सुमित गोदारा, डॉ मीना आसोपा, मधुरिमा सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अरविन्द किशोर आचार्य सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व आमजन उपस्थित थे।