बाड़मेर। अभियान ग्रामोदय के तहत् होप फाउंडेशन बाड़मेर द्वारा सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सांसियों का तला में मुरटाला गाला सरपंच थानाराम के मुख्य आतिथ्य एवं भामाशाह लूणसिंह झाला की अध्यक्षता में वृक्षारोपण किया गया। इस कड़ी में विद्यालय में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण व सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड लगाएं गये । अभियान ग्रामोदय के प्रेरक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि होप फाउण्डेशन के मिशन ग्रीन बाड़मेर के क्रम में सोमवार को फाउण्डेशन के उत्साही युवा कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यायल सांसियों का तला में नीम, कन्नेर, गुलमोर सहित अलग-अलग किस्म के 10 से अधिक पौधे मय ट्री गार्ड लगाएं । विद्यालय में वृक्षारोपण पश्चात एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

जिसमें विद्यालयएवं ग्रामवासियों की ओर से होप फाउण्डेशन के युवाओं का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में मुरटाला गाला सरपंच थानाराम ने कहा कि पौधे पर्यावरण के पहरेदार है, जो पल-पल शुद्ध प्राणवायु देने का कार्य करते है । उन्होंनें होप फाउण्डेशन के मिशन ग्रीन बाड़मेर की प्रशंसा करते हुए की हम सब को आगे आकर पर्यावरण संरक्षण के कार्य करने चाहिए ।
होप फाउण्डेशन के भरत संखलेचा ने बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि जीवन में सेवा की भावना से बढ़कर कुछ भी है । हमें प्राणीमात्र की सेवा करने का लख्य बनाते हुए जीवन में आगे बढऩा चाहिए ।


इस दौरान कालूराम, बाबुलाल, रहीम खान, मुकेश सिसोदिया, मोनाराम धनदे, शाहमीर खान, होप फाउण्डेशन के भरत संखलेचा, विपुल बोथरा, हार्दिक माहेश्वरी, ऋतिक सिंघवी, शुभम मालू, राजीव खत्री, विद्यालय स्टाफ पुरूषोतम दास जैन, सुरेष वड़ेरा, मुकेश बोहरा, डालूराम सेजू, राजेश जोशी, उषा जैन, श्रीदेवी, सुशिला कन्नौजिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे उपस्थित रहे ।(PB)