narendra-modi-nirmala-sitharaman

OmExpress News / New Delhi / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित प्रमुख मंत्रियों के साथ कई बैठकें की हैं। इस बैठक में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिये देश भर में लागू लॉकडाउन से प्रभावित उद्योगों को दूसरे राहत पैकेज देने को लेकर भी चर्चा हुई। इस बैठक में वित्त मंत्रालयों के अधिकारी भी शामिल हुए। Second Term of Relief Package

Syhthesis North India

सूत्रों ने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) जैसे प्रमुख आर्थिक मंत्रालयों के मंत्रियों के साथ पीएम मोदी कई बैठकें करने वाले हैं। इसी बीच वित्त मंत्रालय आज शाम में देश की अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने लिए प्रधानमंत्री के समक्ष एक रिप्रेजेंटेशन पेश करने वाला है। जिसमें मंत्रालय अपनी योजनाओं की पूरी जानकारी देगा। गौरतलब है कि वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को मासिक जीएसटी वसूली आकंड़े पेश ना करते हुए आगे की तिथि के लिए टाल दिये थे।

शुक्रवार को हुई थी विभिन्न मंत्रालयों के साथ मीटिंग

इससे पहले प्रधानमंत्री शुक्रवार को नागरिक उड्डयन, श्रम एवं बिजली मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों के साथ पहले ही बैठकें कर चुके हैं। उन्होंने बृहस्पतिवार को वाणिज्य और एमएसएमई मंत्रालयों के साथ घरेलू व विदेशी निवेश आकर्षित करने तथा देश में छोटे व्यवसायों के पुनरुद्धार पर ध्यान केंद्रित करने के बारे में विस्तृत विचार-विमर्श किया था। Second Term of Relief Package

सरकार ने हाशिये पर स्थित लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिये मार्च के अंत में गरीब महिलाओं और बुजुर्गों के लिये 1.7 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की थी। सूत्रों ने कहा कि सरकार जल्द ही प्रभावित उद्योगों के लिये दूसरे प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा कर सकती है।

Jeevan Raksha Hospital

सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार अगले राहत पैकेज में देश के गरीब तबके के साथ-साथ ऐसे लोगों को राहत दिए जाने की संभावना है, जिनकी नौकरी चली गई है। इसके साथ ही टैक्स छूट और अन्य उपायों के जरिए छोटी एवं बड़ी कंपनियों को राहत दी जा सकती है।प्रधानमंत्री ने गुरुवार को इस मुद्दे पर अलग-अलग तीन बड़ी बैठकें की हैं।