PM-modi-oath-swearing

OmExpress News / नई दिल्ली / नरेंद्र मोदी ने आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वो लगातार दूसरी बार पीएम बने हैं। उनको राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। बीते कई दिनों से राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण कार्यक्रम की तैयारियां चल रही थीं। इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए 6000 मेहमानों आए हैं। बाहरी मेहमानों में बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाईलैंड, नेपाल और भूटान के प्रमुख शामिल हैं। शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। PM Modi 24 Cabinet Ministers

मोदी मंत्रि‍मंडल में 24 राज्‍य मंत्री भी शामिल हैं. मोदी मंत्रि‍मंडल में राजनाथ सिंह, अम‍ित शाह, सदानंद गौड़ा, निति‍न गडकरी और निर्मला सीतारमन ने कैबि‍नेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

राष्‍ट्रपति भवन में गुरुवार शाम 6 हजार मेहमानों की उपस्‍थ‍िति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार पद और गोपनीयता की शपथ ली. दूसरे नंबर पर राजनाथ सिंह ने कैबि‍नेट के तौर पर मंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह ने तीसरे नंबर पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. अब तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर काम करते आ रहे आमित शाह को पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा रहा है PM Modi 24 Cabinet Ministers

चौथे नंबर पर नितिन गडकरी ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली. इसके बाद शपथ लेने वाले केब‍िनेट मंत्री इस प्रकार रहे. मंत्रिपरिषद में नौ राज्य मंत्रियों ने :स्वतंत्र प्रभार: के रूप में शपथ ली. सरकार में पहली बार शामिल होने वालों में जयशंकर के अलावा प्रह्लाद जोशी, अर्जुन मुंडा और रमेश पोखरियाल निशंक शामिल हैं. मोदी मंत्रि‍मंडल में 24 केंद्रीय और 24 राज्‍य मंत्रि‍यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. 9 स्‍वतंत्र प्रभार मंत्रि‍यों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली.

24 कैबिनेट मंत्री

राजनाथ सि‍ंह,अम‍ित शाह,नित‍िन गडकरी,सदानंद गौड़ा,निर्मला सीतारमन,रामविलास पासवान,नरेंद्र सिंह तोमर,रवि‍शंकर प्रसाद,हरसिमरत कौर,थावरचंद गहलोत,एस जयशंकर,रमेश पोखरि‍याल,अर्जुन मुंडा,स्‍मृति ईरानी,डॉ. हर्षवर्धन,प्रकाश जावडेकर,पीयूष गोयल,धर्मेंद्र प्रधान,मुख्‍तार अब्‍बास नकवी,प्रह्लाद जोशी,महेंद्रनाथ पांडेय,अरविंद सावंत,ग‍रिरि सिंह,गजेंद्र सिंह शेखावत

9 राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार

संतोष गंगवार,राव इंद्रजीत सिंह,श्रीपद नाइक,डॉ. जितेंद्र सिंह,किरन रि‍जि‍जू,प्रह्लाद पटेल,आरके सिंह,हरदीप सिंह पुरी,मनसुख मंडावि‍या

24 सांसद बने राज्‍यमंत्री – PM Modi 24 Cabinet Ministers

फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते,अश्‍वि‍नी चौबे,अर्जुन राम मेघवाल,वीके सिंह,कृष्‍णपाल गुर्जर,दादा साहेब दानवे,जी किशन रेड्डी,पुरुषोत्‍तम रुपाला,रामदास आठवले,साध्‍वी नि‍रंजन ज्‍योति,बाबुल सुप्र‍ियो,संजीव बालियान,संजय धोत्रे,अनुराग ठाकुर,सुरेश अंगाड़ी,नित्‍यानंद राय,सांसद रतनलाल कटारिया,वी मुरलीधरन,रेणुका सिंह,सोमप्रकाश,रामेश्‍वर तेली,प्रताप चंद सारंगी,कैलाश चौधरी,देबाश्री चौधरी

जेडीयू सरकार में शामिल नहीं हुई. राजनाथ, रामविलास, गडकरी और निर्मला इससे पहले की मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर पर काम कर चुके हैं.