OmExpress News / नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असत्य पर सत्य की विजय के पावन त्यौहार दशहरा पर दिल्ली के द्वारका सेक्टर 10 में होने वाली रामलीला कार्यक्रम में मौजूद रहे. जहां पर पीएम मोदी ने रावण दहन किया. रामलीला समिति की तरफ से पीएम मोदी को गदा देकर सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा मौजूद रहे. रावण दहन से पहले पीएम मोदी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया. PM Modi Attends Dussehra
बेटियों को सम्मानित करना चाहिए : पीएम मोदी
पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज विजयादशमी का पर्व है और उसके साथ-साथ हमारी वायुसेना का जन्मदिन भी है। हमारे देश की वायुसेना जिस प्रकार से पराक्रम की नई-नई ऊंचाईयां प्राप्त कर रही है, आइए हम सब हमारी वायुसेना की जांबाज जवानों को याद करें और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दें।
पीएम ने दशहरा उत्सव में कहा कि उत्सव हमें जोड़ते भी हैं और उत्सव हमें मोड़तें भी हैं। उत्सव हममें नई उमंग और उत्साह भी भरते हैं साथ ही नए-नए सपनों को सजने का सामर्थ्य भी देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि जब महात्मा गांधी की 150वीं जयंती हम मना रहें है तब सभी देशवासी संकल्प करें कि हम देश की भलाई के लिए एक संकल्प इस वर्ष में पूर्ण करके रहेंगे। PM Modi Attends Dussehra
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रधानमंत्री के यहां आने के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और पूरे क्षेत्र को छावनी बना दिया गया. द्वारका सेक्टर-दस की रामलीला इस बार विशेष है. विजयादशमी के दिन अन्याय के प्रतीक रावण का पुतला दहन करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आए हुए थे.
सुरक्षा के मद्देनजर पूरा इलाका छावनी में तब्दील
उनके आगमन को देखते हुए समिति की ओर विशेष तैयारी की गई. द्वारका श्री रामलीला सोसायटी की ओर से सोमवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. सुरक्षा के मद्देनजर पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया. पश्चिमी दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा व द्वारका श्री रामलीला सोसायटी के संरक्षक राजेश गहलोत दिनभर सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेते रहे. PM Modi Attends Dussehra