बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के बीकानेर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी श्री अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी 3 मई 2019 को महाराजा करणी सिंह स्टेडियम में विशाल जन सभा को सम्बोधित करेंगे । जन सभा में बीकानेर के आठों विधान सभाओं के बीकानेर शहर/देहात/अनूपगढ़ के 30 मण्डलों के 1829 बूथों से सवा लाख लोगों का लक्ष्य लिया गया है ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित जन सभा की औपचारिक सूचना एवं आयोजन की जानकारी हेतु प्रदेश महामंत्री कैलाश मेघवाल ने भैंरूसिंह शेखावत सभागार – मीडिया सेन्टर में आयोजित प्रेसवार्ता में दी । प्रेसवार्ता में मेघवाल के साथ शहर भाजपा अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, लोकसभा संयोजक नन्दकिशोर सोलंकी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामगोपाल सुथार, महापौर नारायण चैपड़ा, मण्डल अध्यक्ष अरूण जैन, मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह राजपुरोहित उपस्थित रहे । मेघवाल ने पत्रकारों से मुखातिक होकर बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार की दृष्टि से नरेन्द्र भाई मोदी की प्रथम बीकानेर जनसभा को ऐतिहासिक एवम् भव्य बनाने हेतु संगठन एवं कार्यकर्ताओं में अपार जोश है । जन सभा में सवा लाख की संख्या का लक्ष्य लेते हुए प्रत्येक बूथ स्तर पर मोदी वोलियन्टर को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।

semuno2

करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित जन सभा में प्रथम बार मतदान करने वाले नव मतदाताओं पर सबसे अधिक फोकस किया जायेगा ताकि वो नरेन्द्र भाई मोदी के विचारों से प्रभावित होकर देश के नव निर्माण में जुड़ सके । करणी सिंह स्टेडियम के अलावा बीकानेर शहर के 10 प्रमुख स्थानों पर एलईडी वॉल पर मोदी की जन सभा का लाईव प्रसारण किया जायेगा । आम जन के सिटिंग अरेन्जमेन्ट में महिलाओं, पूर्व सैनिकों एवम् दिव्यांगों हेतु अलग-अलग ब्लॉक बना कर प्रवेश व बैठने की विशेष सुविधा की जा रही है ।

लोकसभा संयोजक नन्दकिशोर सोलंकी ने बताया कि देशभर में मोदी जी की लहर चल रही है एवं नव मतदाताओं में मोदी के नाम का भी उत्साह देखते हुए बनता है जिसकी सफल परिणिती आगामी लोकसभा चुनाव के परिणामों में फलीभूत होगी। प्रेस वार्ता में भाजपा मीडिया सेल के देवीलाल मेघवाल, मुकेश आचार्य, नृसिंह सेवग आदि उपस्थित रहे ।

cambridge convent school bikaner