OmExpress News / प्रयागराज / पीएम मोदी ने झूंसी में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रयागराज तप, तपस्या और संस्कार की धरती है। प्रयागराज आने से एक नई ऊर्जा मिलती है। इस बार अर्द्धकुंभ में सभी श्रद्धालु अक्षय वट के दर्शन कर सकेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कई सालों से अक्षय वट किले में बंद था। अब श्रद्धालुओं को अक्षयवट के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा। मैंने भी अक्षयवट के दर्शन किए हैं। PM Modi in Prayagraj
पीएम मोदी ने कहा कि प्रयागराज वो जगह है जिसे न्याय का मंदिर भी कहा जा सकता है। बीते कुछ समय से न्यायपालिका पर दबाव का खेल शुरु हो गया है। उन्होंने कांग्रेस को निशाना साधते हुए कहा कि देश पर सबसे ज्यादा राज करने वाली पार्टी ने न्यायपालिका के साथ देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने में लगी है। कांग्रेस को न्यापालिका पसंद नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा संवैधानिक संस्थाओं को अपने आगे झुकने के लिए मजबूर किया है। कांग्रेस ने संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस स्वार्थ के आगे न जनता का हित देखती हैं और न लोकतंत्र का हित देखती है। पीएम मोदी ने कहा कि इनके एक नेता ने एक जज से कहा था कि क्या वह नहीं चाहते कि उनकी पत्नी करवा चौथ मनाएं। PM Modi in Prayagraj
कांग्रेस का इतिहास जितना काला है वर्तमान उतना ही कलंकित है : पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की। कांग्रेस पहले से ही जजों को डराती और धमकाती आई है। कांग्रेस का इतिहास जितना काला है वर्तमान उतना ही कलंकित है।
पीएम मोदी ने कहा कि अर्द्धकुंभ का आयोजन देश की प्रतिष्ठा का सवाल है। दुनियाभर के छात्र यहां हमारी सांस्कृतिक विरासत को सीखने आएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि कुंभ से पहले सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल से प्रयागराज की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। यह स्मार्ट प्रयागराज की ओर बढ़ने का एक कदम है। पीएम मोदी ने कहा कि इस अर्द्धकुंभ में तप से तकनीक तक की अनुभूति कराने के प्रयास किए जाएंगे। अध्यात्म, आस्था और आधुनिकता की त्रिवेणी कितनी भव्य और बेजोड़ हो सकती है, इसका अनुभव लेकर लोग यहां से जाएं, इसकी कोशिश की जा रही है। प्रयागराज में सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है ।
पीएम मोदी ने मंच से अपील करते हुए कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए आप सभी को प्रयास करने होंगे। गंगा की सफाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। गंगा की सफाई और यहां के घाटों के सुंदरीकरण से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण किया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि 1700 करोड़ रुपए की लागत से बने सीवेज-ट्रीटमेंट प्लांट्स से शहर के करीब एक दर्जन नालों को सीधे गंगा में बहने से रोका जाएगा। नमामि-गंगे परियोजना में करीब 150 घाटों का सौंदर्यीकरण किया जाना है। इसमें से करीब 50 घाटों का काम पूरा हो गया है । PM Modi in Prayagraj
पीएम मोदी ने इस दौरान प्रयागराज में कुंभ मेले के इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम मोदी ने संगम पर गंगा आरती की। रैलीस्थल पर उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्या, राज्यपाल राम नाईक और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पाण्डेय मौजूद रहे। झूंसी की सभा में पीएम मोदी 4048 करोड़ रुपए की 355 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। पीएम मोदी प्रयागराज की जनता को सिविल एयरपोर्ट टर्मिनल का तोहफा भी देंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रायबरेली में कांग्रेस की सरकार पर देश की सेना को कमजोर करने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने रायबरेली के लालगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता जानती है कि कांग्रेस की सरकारों का भारत की सेनाओं के प्रति कैसा रवैया रहा है। सोनिया गांधी के गढ़ में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस की सरकारों पर जमकर वार किए। PM Modi in Prayagraj
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता सिद्धू के बयान को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ये किस तरह के लोग है जिन्हें भारत माता के जयघोष से दिक्कत, क्यों देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया जा रहा है । ऐसे लोगों को किन देशों से समर्थन मिल रहा है यह भी लोग देख रहे है। ऐसी भाषा उनके नेता बोल रहे हैं कि तालियां पाकिस्तान में बजाई जा रही है।’